Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers, Final Match Preview in hindi: जानें कौन सी टीम बनेगी चैंपियन? पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड, प्लेइंग इलेवन की पूरी जानकारी

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers, Final Match Preview in Hindi: Know which team will become the champion? Complete information about pitch, weather, live streaming, head to head, playing eleven

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers, Final Match Preview in hindi: एक के बाद एक टीमों को मात देते हुए एरीज़ कोल्लम सेलर्स और कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम ने केरल क्रिकेट लीग 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और दोनों टीमें फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ने जा रही हैं।

तो आइए जानते हैं कि कौन सी टीम ये फाइनल मैच जीत सकती है और फाइनल मैच का पिच कैसा रहेगा, मौसम का हाल क्या होगा, और यह मैच कहां देखा जा सकता है। इस आर्टिकल के जरिए आपको दोनों दोनों टीमों की स्क्वाड और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में भी जानने को मिलेगा।

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers Final मैच प्रिव्यू

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers, Final Match Preview in hindi
Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers, Final Match Preview in hindi

केरट क्रिकेट लीग 2025 की शुरुआत 21 अगस्त को हुई थी और 7 सितंबर को इसका फाइनल होने जा रहा है। इस फाइनल मैच में एरीज़ कोल्लम सेलर्स और कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम एक-दूसरे से भिड़ेगी। यह मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत शाम 6:45 से होगी।

यह दूसरी बार है जब एरीज़ कोल्लम सेलर्स की टीम KCL के फाइनल में पहुंची है। मालूम हो कि यह टीम बीते सीजन भी फाइनल में पहुंची थी और सचिन बेबी की अगुआई में चैंपियन बनी थी। वहीं कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम पहली बार फाइनल में आई है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए मजेदार जंग होने वाली है।

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers Final मैच डिटेल्स

एरीज़ कोल्लम सेलर्स और कोच्चि ब्लू टाइगर्स के बीच केरल क्रिकेट लीग 2025 का फाइनल मैच 7 सितंबर, रविवार के दिन शाम 6:45 से खेला जाएगा। यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है। यह मैच इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा और मैच नंबर के अनुसार देखें तो यह 33 वां मैच होने वाला है। इस मैच का लाइव स्ट्रीम फैनकोड ऐप और वेबसाइट के जरिए देखा जा सकता है। इसके अलावा सोनी स्पोर्ट्स के टीवी चैनलों पर भी इसका प्रसारण होगा।

  • मैच: एरीज़ कोल्लम सेलर्स और कोच्चि ब्लू टाइगर्स फाइनल 
  • मैच नंबर: 33
  • स्टेडियम: ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम 
  • समय: भारत के समय के अनुसार शाम 6:45
  • लाइव स्ट्रीम: सोनी स्पोर्ट्स के टीवी चैनल व फैनकोड ऐप और वेबसाइट

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers Final पिच रिपोर्ट

एरीज़ कोल्लम सेलर्स और कोच्चि ब्लू टाइगर्स के बीच यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है, जहां की पिच पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद मिलती है। यानी जो अच्छा प्रदर्शन करेगा और अपनी मेरिट पर खेलेगा उसे फायदा मिलेगा। इस मैदान के लगभग सभी मुकाबले हाई स्कोरिंग रहे हैं। इस मैदान का एवरेज स्कोर 160-165 है। लगभग हर मैच में इतने रन बन रहे हैं।

  • पिच: दोनों के लिए मददगार

यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक ने चुनी ऑलटाइम बेस्ट T20I Playing XI, शुभमन गिल और संजू सैमसन को किया बाहर

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers Final वेदर रिपोर्ट

केरल क्रिकेट लीग 2025 का फाइनल मैच ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम, केरल में खेला जाएगा। यह मैच रविवार के दिन होने वाला है और रविवार के दिन वहां का मौसम क्लॉडी रहने वाला है। यानी बादल छाए रहेंगे। दिन का मैक्सिमम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस होने वाला है। मैच डे के दिन बारिश के 55% आसार हैं।

  • मौसम: बारिश के 55% आसार
  • मैक्सिमम तापमान: 32 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 20 डिग्री सेल्सियस

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers हेड टू हेड आंकड़े

एरीज़ कोल्लम सेलर्स और कोच्चि ब्लू टाइगर्स के बीच अब तक कुल चार मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से एरीज़ कोल्लम सेलर्स की टीम ने एक और कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच लास्ट मैच 3 सितंबर को हुआ था और इसमें कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम ने जीत दर्ज की थी।

  • कुल मैच: 4
  • एरीज़ कोल्लम सेलर्स : 1
  • कोच्चि ब्लू टाइगर्स: 3
  • बेनतीजा: 0
  • टाई: 0

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers Final स्कोर प्रिडिक्शन

एरीज़ कोल्लम सेलर्स और कोच्चि ब्लू टाइगर्स के बीच जब 3 सितंबर को लास्ट मैच खेला गया था तो इस दौरान काफी कम रन बने थे। लेकिन फाइनल मैच में काफी ज्यादा रन बनने की संभावना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मैच में बड़े ही आसानी से 160-70 रन बन सकते हैं।

फर्स्ट पॉवरप्ले स्कोर

  • एरीज़ कोल्लम सेलर्स: 45-50 रन 
  • कोच्चि ब्लू टाइगर्स: 40-45 रन

फाइनल स्कोर

  • एरीज़ कोल्लम सेलर्स: 165-175 रन
  • कोच्चि ब्लू टाइगर्स: 155-165 रन

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers Final मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

एरीज़ कोल्लम सेलर्स का स्क्वाड: सचिन बेबी (कप्तान), शराफुद्दीन, एम सजीवन अखिल, विष्णु विनोद, भरत सूर्या, जोस एस पेरायिल, राहुल शर्मा, वाथसल गोविंद, अमल एजी, विजय विश्वनाथ, ईडन एप्पल टॉम, अथुलजीत एम अनु, बीजू नारायणन, सचिन पीएस, आशिक मुहम्मद, अभिषेक नायर, पवन राज और अजयघोष एन एस।

कोच्चि ब्लू टाइगर्स का स्क्वाड: सैली सैमसन (कप्तान), विनूप मनोहरन, केएम आसिफ, अखिन सथार, मुहम्मद आशिक, अल्फी फ्रांसिस जॉन, अखिल केजी, जिष्णु ए, पथिरीकट्टू मिधुन, निखिल थोटाथ, जेरिन पीएस, अजीश के, मुहम्मद शानू, विपुल शक्ति, अफराद नजर, राकेश केजे, जोबिन जोबी, श्रीहरि नायर, अजित वासुदेवन, श्रीहरि एस नायर, अनूप जी और अखिल संजीव।

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers Final मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

एरीज़ कोल्लम सेलर्स की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक नायर, भरत सूर्या, सचिन बेबी (कप्तान), विष्णु विनोद (विकेटकीपर), वाथसल गोविंद, शराफुद्दीन, एम सजीवन अखिल, अमल एजी, पवन राज, विजय विश्वनाथ और अजयघोष एन एस।

कोच्चि ब्लू टाइगर्स की संभावित प्लेइंग 11: विनूप मनोहरन, अजीश के, मुहम्मद शानू, विपुल शक्ति, निखिल थोटाथ (विकेटकीपर), मुहम्मद आशिक, सैली सैमसन (कप्तान), जोबिन जोबी, अल्फी फ्रांसिस जॉन, जेरिन पीएस और केएम आसिफ।

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers Final Match Prediction

केरल क्रिकेट लीग 2025 का फाइनल मैच लिमिट से ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद है। हालांकि इस मैच को जो टीम जीत सकती है वो है एरीज़ कोल्लम सेलर्स की टीम। मालूम हो कि इस टीम के पास पहले भी एक साल खिताब जीतने का तजुर्बा है और इस टीम के खिलाड़ी लगातार खेलते चले जा रहे हैं। वहीं कोच्चि ब्लू टाइगर्स टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन एशिया कप की वजह से टीम से दूर हो गए हैं। इस वजह से टीम में थोड़ी सी परेशानी बन सकती है।

कोच्चि ब्लू टाइगर्स टीम के लिए इस सीजन संजू ने गजब का प्रदर्शन किया, जिस वजह से यह टीम यहां तक पहुंचने में कामयाब रही। ऐसे में उनके बिना इस टीम का फाइनल जितना थोड़ा मुश्किल रहेगा। हालांकि अन्य खिलाड़ी अपने दम पर कभी भी मैच का रुख पलटने की काबिलियत जरूर रखते हैं। लेकिन तजुर्बे आंकड़े और हर चीज के अनुसार एरीज़ कोल्लम सेलर्स की टीम मैच जीत सकती है।

लेकिन यह भी नहीं भूलना होगा कि एरीज़ कोल्लम सेलर्स की टीम इस बार कोच्चि ब्लू टाइगर्स के सामने दोनों मुकाबले हार कर आ रही है। ऐसे में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के पास एक साइकोलॉजिकल एडवांटेज भी रहने वाला है, जिसका फायदा उठाकर वो भी ख़िताब अपने नाम कर सकती है।

FAQs

एरीज़ कोल्लम सेलर्स और कोच्चि ब्लू टाइगर्स का फाइनल मैच कब खेला जाएगा?

एरीज़ कोल्लम सेलर्स और कोच्चि ब्लू टाइगर्स का फाइनल मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा।

केरल क्रिकेट लीग 2025 का फाइनल मैच कहां देख सकते हैं?

केरल क्रिकेट लीग 2025 का फाइनल मैच स्टार स्पोर्ट्स के टीवी चैनलों और फैनकोड एप व वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Afghanistan vs Hong Kong, Match Preview in hindi: आसानी से जीत दर्ज करेगी अफगानिस्तान या हांगकांग करेगी उलटफेर, पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड, प्लेइंग इलेवन, वेन्यू डिटेल्स

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!