INDIA

INDIA: घरेलू में खेलने वाले सभी भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है कि वो एक न एक दिन टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर कोई मुकाबला खेले लेकिन उनमें से चुनिंदा खिलाड़ियों को अपने इस सपने को पूरा करने का मौका मिलता है.

ऐसे में आज हम आपको अर्जुन नाम के एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने भारत (INDIA) में घरेलू क्रिकेट को छोड़ दूसरे मुल्क में जाकर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का फैसला किया और अब वो उसी देश के लिए क्रिकेट खेल रहे है.

Advertisment
Advertisment

अर्जुन मुतरेजा ने भारत छोड़ सिंगापुर से खेलने का किया फैसला

INDIA

राजस्थान के अजमेर में जन्में अर्जुन मुतरेजा (Arjun Mutreja) अब से कुछ वर्ष पहले तक राजस्थान के लिए क्लब क्रिकेट खेलते थे लेकिन परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए अर्जुन मुतरेजा ने भारतीय क्रिकेट का साथ छोड़ सिंगापुर का दामन थामा. अर्जुन मुतरेजा की बात करें तो बीते कुछ वर्ष से इंटरनेशनल लेवल पर सिंगापुर का प्रतिनिधित्व कर रहे है.

कुछ ऐसा रहा है अब तक अर्जुन मुतरेजा का इंटरनेशनल करियर

अर्जुन मुतरेजा (Arjun Mutreja) ने सिंगापुर से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2022 में पीएनजी से खेलते हुए की थी. बीते 2 साल में अर्जुन मुतरेजा ने सिंगापुर के लिए अब तक 13 मुकाबले खेले है. सिंगापुर के लिए खेले 13 मुकाबलो में अर्जुन मुतरेजा ने 15.09 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए है. इंटरनेशनल लेवल पर अर्जुन मुतरेजा के बल्ले अब तक 1 ही अर्धशतकीय पारी ही आई है.

अर्जुन मुतरेजा के पास अलग- अलग टी20 फ्रेंचाइजी लीग में खेलने का मौका

अर्जुन मुतरेजा (Arjun Mutreja) अगर सिंगापुर के लिए इंटरनेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन करते है तो अलग- अलग फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो इससे अर्जुन मुतरेजा वर्ल्ड क्रिकेट में प्रसिद्ध टी20 स्टार भी बन सकते है लेकिन उसके लिए पहले उन्हें अपनी इंटरनेशनल टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

Advertisment
Advertisment

अर्जुन मुतरेजा (Arjun Mutreja) से पहले टिम डेविड (Tim David) भी सिंगापुर के लिए खेलते थे लेकिन उनके प्रतिभा से प्रभावित होकर कई टी20 क्रिकेट की फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने टीम स्क्वॉड में शामिल किया और आज टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के साथ- साथ आईपीएल (IPL) जैसे बड़े टी20 लीग में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रतिनिधित्व कर रहे है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,4,4,4,4…. कोहली ने रणजी में 609 गेंद खेलकर रचा इतिहास, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए बनाए इतने ज्यादा रन