अर्जुन से ऐसी उम्मीद नहीं थी, पिता भारतीय लेकिन बेटे ने देश छोड़ ऑस्ट्रेलिया से खेलने का किया फैसला 1

हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह भारतीय टीम का बड़े मंचों पर नेतृत्व करें इसी वजह से सभी खिलाड़ी जान लगाकर अभ्यास करते रहते हैं। लेकिन इतने बड़े देश में हर एक खिलाड़ी को मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल रहता है और इसी वजह से कई खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर डोमेस्टिक स्तर में ही समाप्त हो जाता है। तो वहीं दूसरी तरफ कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो देश छोड़कर दूसरे देश की तरफ से खेलना शुरू कर देते हैं।

मौजूदा समय में आपको कई ऐसे खिलाड़ी मिल जाएंगे जिनका जन्म तो भारत में हुआ और उन्होंने क्रिकेट की बुनियादी सीख भी भारत में ही सीखी। लेकिन जब भारत में चयन के दरवाजे इन्हें बंद दिखाई दिए तो ऐसे में इन्होंने दूसरे देशों की तरफ से खेलने का फैसला किया। आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पिता तो भारतीय हैं और यह अब ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहा है यह भारतीय खिलाड़ी

अर्जुन से ऐसी उम्मीद नहीं थी, पिता भारतीय लेकिन बेटे ने देश छोड़ ऑस्ट्रेलिया से खेलने का किया फैसला 2

पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ियों की संख्या बढ़ी है और अब उसी में एक और खिलाड़ी अपना नाम जुड़ने जा रहा है। इस खिलाड़ी का परिवार रोजगार की तलाश में ऑस्ट्रेलिया गया था और वहीं का रह गया इसी वजह से यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अंदर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था।

अब जल्द ही इस खिलाड़ी को वहां की राष्ट्रीय टीम में भी शामिल किया जाएगा ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल होने जा रहे जिस खिलाड़ी का जिक्र हम कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि बेहतरीन गेंदबाज अर्जुन नायर हैं। अर्जुन नायर बिग बैश लीग में सिडनी थंडर टीम का भी हिस्सा है और इन्होंने आईपीएल के लिए भी खुद को रजिस्टर्ड किया था।

इस प्रकार का है करियर

अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी अर्जुन नायर के क्रिकेट करियर की तो इनका कैरियर बेहद ही सफल रहा है इन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में 5 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं और इसमें इन्होंने 4 विकेट झटके हैं वहीं 15 लिस्ट ए मैचों में इनके नाम 20 विकेट दर्ज हैं जबकि 36 T20 मैचो में इन्होंने 7.69 की शानदार इकोनॉमी रेट से 23 विकेट अपने नाम किए हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो अर्जुन नायर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 106 लिस्ट ए क्रिकेट में 174 और T20 क्रिकेट में 251 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान ने खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या ने जड़ा दोहरा शतक, पड़ोसियों को चारों खाने किया चित्त

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...