Arjun-Prithvi-Ishaan left India together, all three reached different countries, now they will play cricket from there

भारत एक ऐसा देश हैं, जहां टैलेंटेड क्रिकेटर्स की कोई कमी नहीं है। भारत के हर दूसरे घर में आपको एक नए रोहित और विराट दिखाई दे जाते हैं। इस वजह से यहां पर टीम इंडिया में डेब्यू कर पाना काफी कठिन है। हालांकि सिर्फ डेब्यू कर पाना ही नहीं बल्कि टीम में अपनी जगह बनाए रखना भी सबसे बड़ा सवाल है।

इस वजह से कई खिलाड़ी भारत छोड़ विदेशी मुल्क जा रहे हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 3 ऐसे ही भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने भारत छोड़ विदेशी मुल्क के लिए खेलना शुरू कर दिया है।

इन 3 खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत

Team India

अर्जुन नायर (Arjun Nair)

बता दें कि 26 वर्षीय अर्जुन नायर आज ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेल रहे हैं। अब तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI, न्यू साउथ वेल्स और सिडनी थंडर के लिए खेला है। वह एक गेंदबाज हैं और उन्होंने 5 फर्स्ट मैचों में 4, 15 लिस्ट ए में 20 और 36 टी20 में 23 विकेट लिए हैं। मालूम हो कि उनका ताल्लुक भारत से है। मगर उनके परिवार के ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होने के कारण अब वह वही खेल रहे हैं।

ईशान पांडे (Ishan Pandey)

भरतीय मुल्क से ताल्लुक रखने के बावजूद आज के समय हो खिलाड़ी किसी अन्य देश के लिए खेल रहे हैं उनमें ईशान पांडे का नाम भी शामिल है। मालूम हो कि ईशान पांडे ने नेपाल टीम की ओर से खेला है। इस टीम के लिए उन्होंने कुल 4 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 22 के बेस्ट स्कोर के साथ 33 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 8.25 की औसत और 66.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

पृथ्वी भरत (Prithvi Bhart)

इस लिस्ट के अगले खिलाड़ी 30 वर्षीय पृथ्वी भरत हैं। मालूम हो कि पृथ्वी भरत एक ऑल राउंडर हैं और वह आज के समय नॉर्वे में हैं। उन्होंने भारत छोड़ साल 2019 में इस टीम के लिए डेब्यू किया था। इस टीम के लिए उन्होंने 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इन मुकाबलों में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास दमदार नहीं रहा है। उन्होंने इस टीम के लिए 9 पारियों में 7 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सेमीफाइनल मैच से पहले टीम को मिली बुरी खबर, ये ओपनर बल्लेबाज पूरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुआ बाहर