इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया 1

टीम इंडिया (Team India): भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल बांग्लादेश का सामना करने वाली है और इसके बाद उन्हें आने वाले समय में एक के बाद एक सीरीज खेलनी है. इसी कड़ी में उन्हें इंग्लैंड का भी सामना करना है.

ऐसे में इंग्लिश टीम के खिलाफ भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. दरअसल, इस समय टीम इंडिया (Team India) में बदलाव का दौर है और इसी वजह से युवा खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए उन्हें मौका दिया जा सकता है.

Arjun Tendulkar और Samit Dravid को मिल सकता है मौका

दरअसल, हम यहाँ पर अर्जुन तेंदुलकर और समित द्रविड़ के जिस अंकल की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हैं और वे इन दोनों ही युवा प्लेयर्स को मौका दे सकते हैं.

बता दें कि समित टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे हैं और वे घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में अब उन्हें सीधे टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.

तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर कौन नहीं जानता है. अर्जुन ने आईपीएल में भी डेब्यू कर लिया है और वे मुंबई इंडियंस की तरफ से भी खेल चुके हैं. इसके अलावा वे घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें गंभीर टीम इंडिया में चुन सकते हैं.

जनवरी में खेली जाएगी ये सीरीज

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया 2

अगर इस सीरीज की बात करें तो इंग्लैंड की टीम अगले साल यानी 2025 में भारत का दौरा करने वाली है और इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.

टी-20 श्रृंखला की शुरुआत 22 जनवरी से होगी, जहाँ पर पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इंग्लिश टीम के खिलाफ इसी सीरीज में समित और अर्जुन को उनके अंकल यानी गंभीर टीम इंडिया (Team India) में मौका दे सकते हैं. बता दें कि ये सीरीज चैंपियंस ट्राॉफी से ठीक पहले खेली जाएगी.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), समित द्रविड़, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…टेस्ट क्रिकेट में आया श्रेयस अय्यर का तूफ़ान, विराट कोहली बन गेंदबाजों की लगाई क्लास, मात्र इतने गेंदों में जड़ा दोहरा शतक