Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अर्जुन तेंदुलकर और योगराज सिंह ने किया जबरदस्त भांगड़ा, VIDEO ने लूटी महफिल

Arjun Tendulkar and Yograj Singh performed a spectacular Bhangra dance, and the video stole the show.

Arjun Tendulkar and Yograj Singh: इस समय सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दोनों जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं और दोनों की वीडियो देख फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

डांस करते नजर आए Yograj Singh और Arjun Tendulkar

Yograj Singh and Arjun Tendulkar were seen dancing.
Yograj Singh and Arjun Tendulkar were seen dancing.

वायरल वीडियो में योगराज सिंह और अर्जुन तेंदुलकर दिखाई दे रहे हैं। दोनों भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह वीडियो अर्जुन तेंदुलकर के जन्मदिन का है, जो कि अब वायरल हो रहा है। अर्जुन तेंदुलकर का जन्म 24 सितंबर को आता है और इस समय उनकी उम्र 26 साल है /

मालूम हो कि अर्जुन तेंदुलकर ने अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है। लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार खेलते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि रीसेंट समय में उनका प्रदर्शन बेहद ही निराश करने वाला रहा है।

काफी निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए अब तक कुल चार मुकाबले खेले हैं और इन सभी मुकाबलों में उन्होंने 50 या फिर 50 से अधिक रन लुटाए हैं। मगर एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके हैं। ओवरऑल भी उनका प्रदर्शन उस तरह का नहीं है, जैसा कि उनसे उम्मीद की जाती है।

बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक 22 लिस्ट ए मैचों की 22 पारियों में 25 विकेट लिए हैं और 154 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 36 पारियों में 48 विकेट और टी20 में 29 पारियों में 35 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान इन दोनों फॉर्मट में उन्होंने क्रमशः 620 और 189 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: एशेज 2027 के लिए रिकी पोंटिंग ने डेढ़ साल पहले ही चुन ली ऑस्ट्रेलिया की टीम, इन 16 खिलाड़ियों को दिया मौका

बल्लेबाजी पर ध्यान देने की दी जा रही है नसीहत

मालूम हो कि कुछ समय पहले तक अर्जुन तेंदुलकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों करते नजर आते थे। लेकिन लास्ट कुछ टाइम से वह गेंदबाजी पर अधिक फोकस कर रहे हैं। यह अलग बात है कि वह उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इन्हीं सब चीजों को लेकर लोग लगातार उन्हें सुझाव देते रहते हैं और हाल ही में योगराज सिंह ने भी कहा था कि अर्जुन तेंदुलकर को बल्लेबाजी पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत है।

योगराज सिंह का मानना है कि अर्जुन तेंदुलकर में बल्लेबाजी की बहुत अधिक काबिलियत है और अगर वह अपने बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान देंगे, तो अपने पिता सचिन तेंदुलकर जितना बड़ा बैट्समैन बन सकते हैं। हालांकि हकीकत में ऐसा हो पाना इंपॉसिबल है, क्योंकि सचिन सिर्फ एक हैं और कोई दूसरा नहीं बन सकता। लेकिन अगर अर्जुन कोशिश करें तो जरूर काफी नाम कमा सकते हैं।

FAQs

अर्जुन तेंदुलकर की उम्र क्या है?

अर्जुन तेंदुलकर की उम्र 26 साल है।

यह भी पढ़ें: ILT20 के फाइनल के दौरान आपस में भिड़ गये पोलार्ड और नसीम शाह, दोनों के बीच हुई तगड़ी फाइट का VIDEO वायरल

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!