Arjun Tendulkar : गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को खूब ट्रॉल किया जाता है. अर्जुन को लगातार उनके खराब प्रदर्शन के कारण लोग उन्हें कई बातें कह देते हैं. वहीं अब इन सभी ट्रेलर्स को अर्जुन तेंदुलकर ने कड़ा जवाब दिया है. अर्जुन ने ऐसी शानदार बल्लेबाजी की है जिसका जवाब शायद किसी के पास भी न हो. अर्जुन ने 207 गेंदों का सामना करते हुए ऐसी पारी खेली जिसे देख सभी लोग चौक कर रह गए. आइए जानते हैं अर्जुन ने कैसी पारी खेली.
Arjun Tendulkar ने मचाया था कोहराम
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ रहे सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर अक्सर कई तरह की बातें बनाई जाती है. लेकिन साल 2022 में अर्जुन ने सभी ट्रेलर्स के मुंह बंद कर दिए थे. अर्जुन ने गोवा और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में ऐसी पारी खेली थी जिसका जवाब किसी भी गेंदबाज के पास नहीं था. अर्जुन ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी. अर्जुन ने 207 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके जड़े थे, वहीं उन्होंने दो छक्के भी लगाए थे. अर्जुन ने इस दौरान 120 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 57.97 का रहा था.
कैसा रहा था मैच का हाल
वहीं अगर इस मुकाबले की बात करे तो इस मुकाबले में गोवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी. गोवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 547 रन बनाए थे, इस दौरान गोवा की टीम का 9 विकेट गिर चुका था. टीम ने हालात को देखते हुए डिक्लेयर कर दिया था. वहीं बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. राजस्थान की टीम महज़ 456 रन ही बना पाई थी. गेंदबाजी में भी अर्जुन ने शानदार प्रदर्शन किया था. अर्जुन ने गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए थे. हालांकि आखिर में ये मैच किसी के भी पक्ष में नहीं रहा था और ये मैच ड्रॉ हो गया था. लेकिन अर्जुन के इस अहम पारी की खूब चर्चा हुई थी. लोगों ने अर्जुन को इस पारी के लिए खूब सराहा था.
ये भी पढ़ें: Team India के नए बल्लेबाज कोच का हुआ ऐलान, Abhishek Nayar की जगह 11 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी को जिम्मेदारी