अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar): सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है। उन्होंने अपने खेल से न सिर्फ अपना बल्कि अपने देश का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने अपने खेल से लोगों को खुशियां दी है लेकिन जितना अच्छा प्रदर्शन सचिन ने अपने देश के लिए किया है वहीं उनका बेटा उनका नाम डुबाने पर लगा हुआ है। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बहुत खराब रहा है।
उन्हें टीम में मौका भी बड़ी मुश्किल से मिलता है लेकिन फिर भी वो इस बात को समझ नहीं रहे है। अर्जुन का खेल के ऊपर ध्यान बिल्कुल भी नहीं है और उनका हाल ही में पार्टी करते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी।
Arjun Tendulkar का लचर प्रदर्शन जारी
इस आर्टिकल में हम अर्जुन के लचर प्रदर्शन के बारे में जानेंगे। दरअसल ये मैच सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई और गोवा के बीच खेला गया था जिसमें अर्जुन तेंदुलकर ने अपने कोटे के 4 ओवर में 12 की इकोनॉमी रेट से 48 रन दिए थे। जो कि किसी भी गेंदबाज के लिए बहुत खराब प्रदर्शन माना जाता है।
श्रेयस की ताबड़तोड़ पारी
गोवा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मुंबई की शुरुआत ठीक रही और टीम से ड्रॉप होने के बाद वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ ने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन उसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल ऑक्शन से पहले अपना ऑडिशन दिया। जिसमें वो पूरी तरह से सफल हुए। श्रेयस ने गोवा के सभी गेंदबाजों को अपने रिमांड में लिया।
श्रेयस ने ठोका शतक
श्रेयस ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। श्रेयस ने अपनी पारी में 57 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 10 छक्के की मदद से 130 रन बनाए। जिसकी वजह से मुंबई की टीम ने 20 ओवरों में 250 रन बनाए। गोवा ने इतने बड़े लक्ष्य को देखते हुए हार नहीं मानी बल्कि उन्होंने लड़ने का प्रयास किया हालांकि ये लक्ष्य उनकी पहुंच से बाहर था।
ईशान गाड़ेकर, सुयश प्रभुदेशाई और विकास सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। लेकिन वो अपनी टीम को मैच जिताने में सफल नहीं हुए। गोवा की टीम ने 224 रन बनाए। मुंबई के गेंदबाजों ने कमबैक करते हुए ये मैच 26 रनों से जीत लिया।