Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता डेब्यू, तो ईशान की हो सकती वापसी, वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया ऐसी हो सकती

Team India

Team India: भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। लेकिन इसके बाद भी टीम को कई और सीरीज खेलना है। टीम इंडिया को साल 2026 में अपने ही घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है।

टीम ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेली थी, जिसमें भारत ने अफ्रीका को 3-1 अपने नाम किया था। आईए जानते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए क्या हो सकती है टीम इंडिया-

क्या अर्जुन को मिलेगा डेब्यू का मौका?

भारत को वेस्टइंडीज के साथ साल 2026 में सितंबर-अक्टूबर में 2 सीरीज खेलना है जिसमें टी20 और वनडे शामिल है। इस सीरीज में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे को डेब्यू का मौका मिल सकता है। अर्जुन के मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर यह कहा जा रहा है। अर्जुन ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। हालांकि इस 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है।

ईशान किशन की टीम में वापसी

बता दें कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लगभग एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह कई कारणों से टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन अब यह आशंका जताई जा रही है कि ईशान अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर टीम का हिस्सा बन सकते हैं। ईशान ने अपना आखिरी मैच पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रमनदीप सिंह, अर्जुन तेंदुलकर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान।

Disclaimer: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज की यह टीम लेखक की निजी राय है। अभी तक इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई। हालांकि जल्द ही मैनेजमेंट टीम का ऐलान कर सकती है।  

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4…. सैयद मुश्ताक में गेंद नहीं बल्ले से चमक गए मोहम्मद शमी, बंगाल के लिए 17 गेंदों पर खेल डाली इतने रनों की तूफानी पारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!