Arjun Tendulkar Flop Performance: भारत के प्रमुख लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में काफी सारे खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है लेकिन सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं और उनका लगातार तीसरे मैच में साधरण प्रदर्शन देखने को मिला है।
जयपुर में खेले गए मैच में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अपनी पुरानी टीम मुंबई के खिलाफ मैच पूरी तरह फ्लॉप रहे। अर्जुन गेंदबाजी में काफी महंगे रहे और बाद में बतौर ओपनर बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाए।
मुंबई के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) गेंद और बल्ले से हुए फ्लॉप

जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड में गोवा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन मुंबई के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने गोवा के गेंदबाजों की हालत खराब हो गई। खासतौर पर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की जमकर धुनाई हुई। मुंबई ने सरफराज खान की 75 गेंदों पर 157 रनों की पारी की मदद से 50 ओवर में 444/8 का स्कोर बनाया। इस दौरान अर्जुन काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 8 ओवर की गेंदबाजी की और 9.75 की इकॉनमी रेट से 78 रन खर्च कर दिए। अर्जुन ने अपने स्पेल में दो वाइड और 3 नो बॉल डालीं।
उम्मीद लगाई जा रही थी कि गेंदबाजी में रन लुटाने की भरपाई अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) बल्लेबाजी में करेंगे लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। ओपनिंग करने उतरे अर्जुन ने सकरात्मक शुरुआत की और पांच चौके भी लगाए। हालांकि, फिर वो कैच आउट हो गए और उनकी पारी समाप्त हो गई। उन्होंने 27 गेंदों में 88.88 के स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाए लेकिन फिर सातवें ओवर में पवेलियन लौट गए।
विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक तीनों मैच में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का रहा है साधारण प्रदर्शन
अर्जुन तेंदुलकर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में उनका जलवा नहीं दिख रहा है। गोवा के लिए इस सीजन अर्जुन ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में ही ऑलराउंड प्रदर्शन से कुछ खास नहीं कर पाए हैं। इस सीजन अर्जुन ने विजय हजारे ट्रॉफी में पहला मैच हिमाचल के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी में नाबाद 1 रन बनाया था और गेंदबाजी में बिना कोई विकेट लिए 58 रन लुटा दिए थे।
इसके बाद, अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने सिक्किम के खिलाफ दूसरा मैच खेला। इस मैच में भी उनका ऑलराउंड प्रदर्शन साधारण ही रहा। बल्ले से अर्जुन ने 19 रन बनाए और गेंदबाजी में बिना विकेट लिए 49 रन खर्च कर दिए। वहीं, अब तीसरे मैच में भी उनका प्रदर्शन फ्लॉप ही रहा। इस तरह अर्जुन ने विजय हजारे ट्रॉफी में अभी तक तीन मैचों में एक भी विकेट हासिल नहीं किया। वहीं, बल्लेबाजी में कुल 44 रन बनाए।
अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन पर LSG की भी होगी नजर
IPL 2026 से पहले अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के प्रदर्शन पर लखनऊ सुपर जायंट्स की भी नजर होगी, क्योंकि आगामी सीजन के लिए एलएसजी ने अर्जुन को मुंबई से ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल किया है। अर्जुन अभी तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन अब एक नई टीम के साथ नजर आएंगे। अर्जुन को एमआई में ज्यादा मौके नहीं मिले थे लेकिन एलएसजी युवा खिलाड़ियों को मौके देने से कतराती नहीं है। इसी वजह से उम्मीद है कि अर्जुन को मौके मिल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें विजय हजारे टूर्नामेंट में अच्छा करना होगा।