Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में रच दिया इतिहास, तूफानी गेंदबाजी से मचाया कहर, पिता सचिन को किया गौरवान्वित

अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में रच दिया इतिहास, तूफानी गेंदबाजी से मचाया कहर, पिता सचिन को किया गौरवान्वित 1

Arjun Tendulkar: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में दो दशक से ज्यादा समय तक खेला। इस दौरान वो अपनी स्टेट टीम मुंबई के लिए भी खेलते रहे। सचिन को जब भी मौका मिला, उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेला और मुंबई को अपनी सेवाएं दी। हालांकि, उनके बेटे अर्जुन ने कुछ अलग किया और शुरुआत में मुंबई के लिए खेला लेकिन फिर गोवा का दामन थामा।

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने साल 2022 में गोवा की तरफ से खेलना शुरू किया और अब उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, जो हर गेंदबाज अपने करियर के शुरूआती सालों के दौरान करना चाहता है।

गोवा की तरफ से खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने किया बड़ा कारनामा

Arjun Tendulkar ने रणजी ट्रॉफी में रच दिया इतिहास, तूफानी गेंदबाजी से मचाया कहर, पिता सचिन को किया गौरवान्वित

सचिन तेंदुलकर की कामयाबी का भार अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के कन्धों पर है लेकिन वो बिना दबाव के अपना रास्ता खुद बना रहे हैं। गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन ने गोवा की तरफ से खेलते हुए फर्स्ट क्लास में 50 विकेट का माइलस्टोन पूरा कर लिया है, जो किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है। महज तीन साल में अर्जुन ने यह मुकाम हासिल किया है।

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 2022/23 सीजन में गोवा की तरफ से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और अब तक 23 मैचों की 37 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 37.38 की औसत से 50 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान अर्जुन ने 1 बार पारी में पांच विकेट हॉल लेने का भी कारनामा किया है। सचिन के बेटे का एक पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 5/25 और एक मैच में 6/112 का है।

मौजूदा रणजी सीजन में अब तक ऐसा रहा है अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का प्रदर्शन

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में की शुरुआत 15 अक्टूबर से हुई थी। टूर्नामेंट का पहला चरण पिछले साल संपन्न हुआ था। वहीं, 22 जनवरी से दूसरे चरण की शुरुआत हुई है। इस सीजन गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का प्रदर्शन उतना अच्छा तो नहीं रहा लेकिन फिर भी वो अब तक 7 मैचों की 10 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 50.42 की औसत से 14 विकेट ले चुके हैं। मौजूदा समय में केरल के खिलाफ जारी मुकाबले में खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने अभी तक एक विकेट हासिल किया है।

IPL 2026 में नई टीम के साथ अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आएंगे नजर

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को अभी आईपीएल में खुद को साबित करने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। उन्हें कुछ सीजन मुंबई इंडियंस ने जरूर खरीदा लेकिन खेलने के मौके कम ही दिए। अर्जुन ने आईपीएल में 5 मैच ही खेले हैं। हालांकि, इस बार वो मुंबई की टीम में नजर नहीं आएंगे, क्योंकि उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्रेड कर लिया है। ऐसे में इस बार अर्जुन को ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलने का मौका मिलेगा।

लखनऊ की टीम को युवाओं को मौका देने के लिए जाना जाता है। ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को भी अपनी प्रतिभा दिखाने के कुछ नियमित मौके मिल सकते हैं। अर्जुन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी की भी क्षमता रखते हैं। इसी वजह से एलएसजी उनका इस्तेमाल फ्लोटर के रूप में भी कर सकती है और फिर नई गेंद के साथ अर्जुन को गेंदबाजी करा सकती है। इस तरह उनकी दोनों स्किल का अच्छा इस्तेमाल किया जा सकता है।

FAQs

रणजी ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर ने कौन सा इतिहास रचने का काम किया है?
50 फर्स्ट क्लास विकेट
रणजी ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर मुंबई के बजाय किस टीम की तरफ से खेलते हैं?
गोवा

यह भी पढ़ें: श्रीलंका का खिलाड़ी भी बना उन्मुक्त चंद, अपने देश को छोड़कर अब अमेरिका से खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप 2026

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!