टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) की अगले साल सबसे बड़ी परीक्षा होनी है. टीम इंडिया को अगले साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहाँ पर उन्हें वाइट बॉल की सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर नवंबर के महीने में खेली जानी है. जिसके लिए टीम में बड़े खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.
सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टी20 सीरीज जीतना चाहेगी Team India
ये सीरीज टीम इंडिया के काफी अहम है क्योंकि उसके कुछ समय बाद टी20 वर्ल्ड कप है और टीम इंडिया फ़िलहाल टी20 वर्ल्ड चैंपियन है. टीम इंडिया अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से अपनी तैयारी को पुख्ता करना चाहेगी. इस सीरीज के लिए टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के पास ही रह सकती है और उनका लक्ष्य इस बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने की कोशिश में होगी. टीम इंडिया पिछली बार टी20 सीरीज जीती थी लेकिन वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.
रोहित शर्मा कर सकते हैं वनडे सीरीज में कप्तानी
वहीँ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा टीम के कप्तान हो सकते है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकती है और उनका लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत का होगा. टीम इंडिया पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज नहीं जीती है और उनका लक्ष्य सीरीज जीत का सूखा ख़त्म करने का होगा. टीम इंडिया आखिरी बार साल 2019 में विरत कोहली की अगुवाई में 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई