Arjun Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इन दिनों आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा है लेकिन उनको टीम में खेलने के मौके कम ही मिलते है. वो पिछले कई सालों से मुंबई की टीम का हिस्सा है और इस बार भी उन्हें मुंबई की टीम ने ऑक्शन में कुछ बार अनसोल्ड होने के बाद खरीदा था.
लेकिन इस सीजन भी अर्जुन से पहले नए नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल गया लेकिन वो अभी भी बेंच पर बैठे है. लेकिन इसी बेच उन्होंने एक ऐसी स्टोरी सोशल मीडिया पर साझा की है जिससे लोगों का दिल पसीज गया है. तो चालिए जानते हैं कि क्या हैं वो मामला?
Arjun Tendulkar ने इंस्टाग्राम पर शेयर की कुत्ते के बच्चे की तस्वीरें
दरअसल अर्जुन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें उन्होंने एक कुत्ते के बच्चे की तस्वीर साझा की है जो कि काफी छोटा है. इस पिले का नाम भोलू है और ये 45 दिनों का है. अर्जुन ने अपनी स्टोरी में इस कुत्ते के बच्चे की पूरी जानकारी दी है. उनकी स्टोरी के अनुसार इसकी नस्ल इंडी है और अभी ये ग्रांट रोड पर है.
अडॉप्ट करने के लिए Arjun Tendulkar ने मांगी मदद
अर्जुन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये साझा करने का कारण हैं कि इसकी माँ का निधन हो गया है और जिस परिवार ने इस पिल्ले को बचाया है उनको जानवरों की देखरेख करने का कोई अनुभव नहीं है. अर्जुन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस पिल्ले को गोद लेने के लिए उन्होंने मोबाइल नंबर भी दिया है ताकि कोई उनसे संपर्क कर सकें और और उस पिल्ले लो अडॉप्ट कर लें. अर्जुन के पास भी कई पेट्स है जिनके साथ वो खेलते हुए नजर आते रहते है और उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिखता रहता है.
ऐसा हैं Arjun Tendulkar का आईपीएल करियर
वहीँ अगर अर्जुन तेंदुलकर के आईपीएल करियर की बात करें, तो अर्जुन साल 2021 से आईपीएल का हिस्सा है. वो अभी तक मुंबई की टीम में ही खेल रहे है. हालाँकि इतने साल बीत जाने के बाद भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका कम ही मिलता है. अर्जुन का ये आईपीएल में पांचवा सीजन है. अर्जुन ने अभी तक 5 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 38.00 की औसत और 9.36 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए है. जबकि इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी से भी 13 रनों का योगदान दिया है.
Also Read: VIDEO: लाइव मैच के दौरान बहने लगी MS Dhoni की नाक, बच्चों के तरह कॉलर से ही लगे पोंछने