Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इस समय रणजी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में ये गोवा की टीम के लिए खेल रहे हैं। गोवा के लिए खेलते हुए इन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं ये अपनी टीम के सबसे बड़े मैच विनर हैं। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के द्वारा डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली गई एक पारी तेजी के साथ वायरल हो रही है और इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की कुटाई की थी। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था कि, इस पारी को आधार बनाते हुए भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा इन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जाना चाहिए। लेकिन इसके साथ ही कुछ लोग यह कह रहे हैं कि, अभी इन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में और अधिक प्रदर्शन करने की जरूरत है।

Arjun Tendulkar ने रणजी ट्रॉफी में बनाए 120 रन

6,6,6,4,4,4,4.... अर्जुन तेंदुलकर का कहर, सिर्फ 18 गेंद पर छुड़ाए गेंदबाजों के पसीने, जड़ा तूफानी शतक 1

युवा खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इस समय रणजी ट्रॉफी में गोवा की टीम का हिस्सा हैं और इस टीम के लिए इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। साल 2022 की रणजी ट्रॉफी में गोवा के लिए खेलते हुए इन्होंने राजस्थान के खिलाफ शानदार पारी खेली थी और इस पारी की वजह से ही यह मैच ड्रॉ हो पाया था। गोवा के लिए खेलते हुए इन्होंने 207 गेदों का सामना करते हुए 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए थे।

राजस्थान के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने इन्हें कॉट एंड बोल्ड किया था। इसके साथ ही इसी मैच में इन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी बेहतरीन खेल दिखाया था और विरोधी टीम के 3 खिलाड़ियों का विकेट अपने नाम किया था।

इस प्रकार के हैं Arjun Tendulkar के आकड़े

अगर बात करें युवा खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 17 प्रथम श्रेणी मैचों की 28 पारियों में 33.51 की बेहतरीन औसत से 37 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा एक पारी में 4 तो वहीं एक मर्तबा एक पारी में 5 विकेट अपने नाम किया है। अगर बतौर बल्लेबाज इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 23 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 23.13 की औसत से 532 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – कोहली IN, राहुल OUT, तो गंभीर के चेले को जीवनदान, कटक वनडे के लिए भारत की खतरनाक प्लेइंग 11 हो गई फिक्स

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...