Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आईपीएल में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाता है और ये अधिकतर समय बेंच में ही दिखाई देते हैं। इसके अलावा ये डोमेस्टिक क्रिकेट में भी भरपूर हिस्सेदार इई दिखाते हैं और वहाँ पर भी इनको प्लेइंग 11 से बाहर किया जाता है। लेकिन कहा जा रहा है कि, आगामी डोमेस्टिक टूर्नामेंट में इन्हें मौके दिए जाएंगे।

इन दिनों अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) मीडिया की सुर्खियों में डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली गई एक पारी की वजह से बने हुए हैं। इस पारी में इन्होंने विरोधी टीमों के सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी।

Advertisment
Advertisment

Arjun Tendulkar ने की गेंदबाजों कि कुटाई

6,6,6,6,4,4,4…, अर्जुन तेंदुलकर ने बल्ले से उगली आग, सिर्फ 18 गेंदों में ठोक डाले 76 रन, पहली बार खेली इतनी बड़ी पारी 1

युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) डोमेस्टिक क्रिकेट में गोवा की टीम का हिस्सा हैं और इस टीम के लिए इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने साल 2022 के रणजी सत्र में गोवा की टीम से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 207 गेदों का सामना करते हुए 16 चौकों और 2 शानदार छक्कों की मदद से 120 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 3 विकेट भी अपने नाम किए हैं। अर्जुन के इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ही मैच ड्रॉ घोषित हो गया था।

इसे प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2022 में गोवा और राजस्थान के दरमियान खेले गए मैच की तो यह मैच पोरवॉरिम के मैदान में खेला गया और इस मैच में राजस्थान कि टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की टीम ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 547 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम 456 रनों पर धराशायी हो गई और यह मैच ड्रॉ हो गया।

शानदार है अर्जुन तेंदुलकर Arjun Tendulkar का करियर

अगर बात करें अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)  के प्रथम श्रेणी करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 13 फर्स्ट क्लास मैचों की 20 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 45.91 की औसत से 21 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने एक शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 फर्स्ट क्लास पारियों में 481 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – ‘उन चारों का पक्का हैं….’ अफगानिस्तान के कप्तान की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी 4 टीमें खेलेगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...