Arjun Tendulkar: क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने मैदान में अपना दो दशक से भी ज्यादा समय तक दिखाया। अब उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के प्रयास में उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी लगे हुए हैं। अर्जुन अपने स्तर पर मेहनत कर रहे हैं और लगातार घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं। अर्जुन को अभी तक बड़े स्तर पर ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है। आईपीएल में भी वह सिर्फ 5 ही मैच खेले हैं।
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को भले ही बड़े स्तर पर ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हों लेकिन वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। आगामी घरेलू सीजन के लिए अर्जुन जमकर तैयारी में लगे हुए हैं और इसके लिए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) द्वारा आयोजित एक आमंत्रण प्रतियोगिता डॉ. (कैप्टन) के. थिम्माप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जिसकी शुरुआत इसी महीने हुई है।
टूर्नामेंट में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) गोवा क्रिकेट एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अर्जुन ने कुछ साल पहले ही अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़कर गोवा के लिए खेलने का फैसला किया था। इसी वजह से वह रणजी समेत तमाम टूर्नामेंट में गोवा के लिए खेलते हैं। कर्नाटक के इस लोकल टूर्नामेंट में खेल रहे अर्जुन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने केएससीए सेक्रेटरी XI के खिलाफ मैच में राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को आउट करने का काम किया। इसके बाद, सचिन के लाडले की हर तरफ चर्चा हो रही है।
समित द्रविड़ को Arjun Tendulkar ने बनाया अपना शिकार
अलूर में केएससीए सेक्रेटरी XI और गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, जिसकी शुरुआत 21 सितंबर को हुई थी। इस मैच में गोवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 का स्कोर बनाया। जवाब में केएससीए सेक्रेटरी XI 276 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। इस दौरान केएससीए की टीम ने जब 70 के स्कोर पर करुण नायर का विकेट गिरा तो बल्लेबाजी के लिए समित द्रविड़ उतरे।
समित ने दो चौके लगाकर सकारात्मक शुरुआत की लेकिन फिर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का शिकार बन गए। समित का विकेट पारी के 28वें ओवर में 94 के स्कोर पर गिरा। उन्होंने कैच आउट होने से पहले 26 गेंदों का सामना किया और दो चौके की मदद से 9 रन बनाए। अर्जुन ने समित को कशाब बकले के हाथों कैच कराया।
इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने पारी की शुरुआत में ही विपक्षी टीम के कप्तान निकिन जोश को चलता किया था। निकिन को अर्जुन ने अपना खाता भी खोलने का मौका नहीं दिया था। वहीं बाद में एक और विकेट चटकाया। इस तरह अर्जुन ने केएसीए की पहली पारी में 21 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
Rahul Dravid’s son Samit Dravid was dismissed by Sachin Tendulkar’s son Arjun Tendulkar, today, in the K.Thimmapaiah Trophy conducted by the KSCA. pic.twitter.com/66XYApit2M
— Ramachandra.M| ರಾಮಚಂದ್ರ.ಎಮ್ (@nanuramu) September 22, 2025
पहले मैच में Arjun Tendulkar ने लिया था 5 विकेट हॉल
अर्जुन तेंदुलकर ने इस मैच से पहले महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ हुए मैच में हिस्सा लिया था। मुकाबले में महाराष्ट्र की पहली पारी में अर्जुन ने कहर बरपाने का काम किया था और 5 विकेट हॉल लेकर धमाल मचा दिया था। अर्जुन ने 14 ओवर के स्पेल में सिर्फ 36 रन दिए थे और पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। हालांकि, दूसरी पारी में अर्जुन को खास सफलता हासिल नहीं हुई थी और उन्होंने 9 ओवर में 20 रन देकर एक भी विकेट नहीं चटकाया था।
FAQs
अर्जुन तेंदुलकर रणजी में किस टीम की तरफ से खेलते हैं?
अर्जुन तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कितने विकेट चटकाए हैं?
यह भी पढ़ें: Gill-Surya-Rohit नहीं, बल्कि RCB के इस खिलाड़ी को अगले बड़े टूर्नामेंट के लिए Team India की मिली कप्तानी