अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar): दुनिया के सबसे बड़े डोमेस्टिक टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में एक बार अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपने खेल से एक बार फिर सबको प्रभावित किया है। रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 11 अक्टूबर से हुई है। अर्जुन को मुंबई की रणजी तरफ से जगह न मिलने के कारण उन्होंने अपनी डोमेस्टिक टीम चेंज करने का फैसला लिया था जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ है। गोवा की टीम में लगातार मौके मिलने के कारण वो लगातार अपने खेल में सुधार कर रहे है और अच्छा परफॉर्म कर रहे है।
Arjun Tendulkar के आगे बेबस नजर आये सिक्किम बल्लेबाज
ये मैच सिक्किम और गोवा के बीच खेला जा रहा है, जिसमें सिक्किम ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन अर्जुन और अन्य गोवा के गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के चलते सिक्किम की टीम सिर्फ 108 रनों पर सिमट गयी। अर्जुन की गेंदबाजी के आगे सिक्किम के बल्लेबाज बिलकुल बेबस नजर आये। अर्जुन ने 14 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए। अर्जुन ने अपनी गेंदबाजी के दौरान 5 मेडेन ओवर भी फेंके।
सिक्किम की कमजोर गेंदबाजी का गोवा के बल्लेबाजों ने भरपूर फायदा उठाया। गोवा की तरफ से मंथन खुटकर और कृष्णमूर्ति ने शतक लगाए। यहीं नहीं गोवा के ओपनिंग बल्लेबाजों ने भी अर्धशतक लगाए और गोवा ने 367 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। गोवा ने 208 रनों की बढ़त बना ली है। सिक्किम की तरफ से अंकुर, पार्थ और ली योंग ने 1-1 विकेट लिया।
दूसरी पारी में भी चला Arjun Tendulkar का जादू
अर्जुन ने मैच की दूसरी पारी में भी अपनी खतरनाक गेंदबाजी चालू रखी और उन्होंने सिक्किम के शुरुआती बल्लेबाजों को फिर से पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अर्जुन ने खबर लिखे जाने तक 5 ओवर ने 20 रन देकर 2 विकेट ले लिए थे। जबकि सिक्किम की टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 50 रन था और अभी भी सिक्किम की टीम गोवा से 158 रनों से पीछे थी।
ऐसा रहा है Arjun Tendulkar का करियर
अर्जुन के करियर की बात करें तो अर्जुन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 मैच की 20 परियों में 24 की एवरेज से 481 रन बनाये है। जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। वहीँ अगर उनकी गेंदबाजी की बात करें तो 13 मैच की 20 परियों में 45 की औसत से 21 विकेट लिए है।