Arjun Tendulkar : टीम इंडिया के सबसे सफल खिलाड़ी और गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को अक्सर उनके करियर को लेकर ट्रोल किया जाता है. अक्सर ये कहा जाता है कि सचिन ने जितना नाम बनाया अर्जुन उतना ही नाम डूबा रहे हैं. अर्जुन का आंकड़ा भी शायद कुछ यहीं कहता है.
लेकिन इसी बीच अब अर्जुन (Arjun Tendulkar) को लेकर ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है. अर्जुन तेंदुलकर को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुनने के बाद सभी लोग हैरान हो हुए हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर योगराज ने ऐसा क्या कह दिया है.
क्या बोले योगराज सिंह
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वो पहले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी कई तरह के बयान दे चुके हैं. वहीं अब उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसे सुनने के बाद आप भी चौंक सकते हैं. दरअसल योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर कहा कि अगर युवराज सिंह अर्जुन तेंदुलकर को अपने विंग में ले लेते हैं यानी अपने कोचिंग में ले लेते हैं तो अर्जुन तेंदुलकर अगला क्रिस गेल बनेगा.
Yograj Singh said ~ “If Yuvraj Singh takes Arjun Tendulkar under his wings for 3 months, I bet Arjun will become the next Chris Gayle”.
~ What’s your take on this 🤔 pic.twitter.com/DLdWVFPsmt
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) April 24, 2025
अभिषेक भी हैं युवराज के शिष्य
योगराज सिंह के बयानों पर लोग अलग अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें युवराज सिंह के कोचिंग से कई बड़े खिलाड़ी निकले हैं. हाल ही में टीम इंडिया में धांसू प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा भी युवराज सिंह के ही शिष्य हैं. उनकी और युवराज की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. वहीं अब युवराज के पिता का मानना है कि अर्जुन को भी युवराज का साथ थम लेना चाहिए और अर्जुन भी निखर कर वहां से निकलेंगे और आने वाले वक्त के क्रिस गेल बनेंगे.
ये भी पढ़ें: बस बहुत हो गया, धोनी का इन 3 खिलाड़ियों से उठ गया भरोसा, IPL 2025 खत्म होते ही कर देंगे CSK से रिलीज
कैसे हैं अर्जुन तेंदुलकर के आंकड़े?
आर्ग हम अर्जुन तेंदुलकर के अंडों को दें तो अर्जुन तेंदुलकर ने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी नहीं किया है. अगर फेस्ट क्लास क्रिकेट की बात करे तो अर्जुन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक कुल 17 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान अर्जुन ने 28 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 37 विकेट लिए हैं. वहीं बल्ले से 532 रन उन्होंने बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम एक शतक शामिल है.
अगर टी20 की बात करे तो अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक कुल 24 टी20 मुकाबले खेले हैं. अर्जुन ने 24 मुकाबलों में 8.75 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 27 विकेट चटकाए हैं. वहीं उन्होंने टी20 में 119 रन बनाए हैं. आंकड़ों को देखें तो अर्जुन अभी क्रिस गेल से काफी पीछे हैं अब देखना होगा उनका आगे का करियर कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में बढ़ाई गई खिलाड़ियों की सुरक्षा, तैनात किया गया ये खास हथियार, हर छोटी सी छोटी हरकत पर रखेगा नजर