Arjun Tendulkar: टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका के साथ चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है। इसके बाद टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है।
इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को कई देशों के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है, जिनमें से एक वेस्टइंडीज है। भारत को वेस्टइंडीज के साथ अक्टूबर 2025 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारत के युवा गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का टीम में डेब्यू हो सकता है।
Arjun Tendulkar कर सकते हैं डेब्यू
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे और गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। उन्होंने गोवा के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपना पहला फाइफर लिया। अर्जुन ने अरुणाचल प्रदेश के बल्लेबाजों को परेशन करते हुए उनके लगातार पांच विकेट लिए।
अर्जुन के इस प्रदर्शन को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें टीम इंडिया में बहुत जल्द डेब्यू मिल सकता है। अक्टूबर 2025 में होने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं।
सीनियर्स करेंगे आराम, जूनिर्यर को मिल सकता है मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह टीम में युवाओं को मौका मिल सकता है। टीम में देवदत्त पडिक्कल, सांई सुदर्शन, तनुश कोटियन मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ी नजर आ सकते हैं। सेलेक्टर्स अब युवाओं को आने वाले समय के लिए तैयार करेगी। इस टीम की कमान शुभमन गिल संभाल सकते हैं।
ये हो सकती है इंडिया की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सांई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तनुश कोटियन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नितिश रेड्डी, खलील अहमद, मुकेश कुमार, अर्जुन तेंदुलकर, यश दयाल।