Vijay Hazare Trophy

Vijay Hazare Trophy: भारतीय बड़े घरेलू टूर्नामेंट में से एक विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का आरंभ हो गया है। इसी शुरु बड़ी रोमांच रही। इसमें विकेट छक्के-चौके देखने को मिल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में ओडिसा और गोवा के बीच हुए मैच में गोवा मे बड़े शानदार तरीके से मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर बहुत शानदार फॉर्म में नजर आए।

अर्जुन की धमाकेदार वापसी

दिग्गज क्रिकेटर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर  ने 21 दिसंबर से शुरु हुए विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में धमाल मचा दिया है। अर्जुन ने गोवा के लिए खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की है उन्होंने 10 ओवर में विपक्षी खेमे के 3 बल्लेबाजों को चारो खाने चित्त कर दिया था। अर्जुन ने 10 ओवर में 6.10 की इकॉनमी से 61 रन देकर 3 विकेट लिए।

उन्होंने ओडिसा के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया था। अर्जुन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बीच में ही टीम से बाहर चले गए थे लेकिन उनकी इस टूर्नामेंट में वापसी बहुत ही शानदार रही। गोवा ने ओडिसा के सामने 372 रनों का टारगेट रखा था गोवा ने 27 रनों से जीत लिया।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में थे पूरी तरह फ्लॉप

कुछ दिन पहले हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की बात करें तो उसमें अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन काफी निराशाजन था। उस टूर्नामेंट में अर्जुन ने 3 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने महज 1 विकेट निकाला था। जिस कारण टीम को उन्हें ड्रॉप करना पड़ा था। लेकिन उसके बाद उन्होंने इस टूर्नामेटं से धमाकेदार वापसी करके सबको हैरान कर दिया है।

टीम में मिल सकता है डेब्यू का मौका

अगर अर्जुन ऐसे ही फॉर्म में रहे तो वो दिन दूर नहीं जब अर्जुन को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलेगा। अर्जुन को इसी तरह अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करना होगा ताकि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिल सकते।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट जीतकर ही WTC का फाइनल खेल जाएगा भारत, फिर लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से होगा सामना