Arjun Tendulkar: भारतीय टीम में इस वक्त इंग्लैंड दौरे से वापसी कर रही है, वहीं इंग्लैंड में टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा थी। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया था जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। वहीं, अफगानिस्तान के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन होना शुरू हो गया है।
अफगानिस्तान के साथ टीम इंडिया को टेस्ट का मुकाबला खेलना है, इसके लिए कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी होने जा रही है तो कई खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिलने वाला है। आइये आपको बताते हैं कि अफगानिस्तान के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज में किस खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका, तो वहीं कौन खिलाड़ी होगा जो टीम इंडिया में करेगा वापसी।
कब होगा मुक़ाबला
टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के बाद अब अगले टेस्ट मुकाबले के लिए तैयार हो रही है। वहीं, आपको बता दें टीम इंडिया को अफगानिस्तान के साथ भी मुकाबला खेलना है, लेकिन यह मुकाबला साल 2025 में नहीं बल्कि साल 2026 में खेला जाएगा। साल 2026 में जून के महीने में भारत और अफगानिस्तान के बीच एक टेस्ट मुकाबला होगा। यह मुकाबला भारत के मैदान में खेला जाएगा। बता दें, यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होगा।
Arjun Tendulkar को मिल सकता है मौका
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका मिल सकता है। बता दें, अर्जुन तेंदुलकर एक लंबे समय से टीम इंडिया में डेब्यू का मौका ढूंढ रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक टीम इंडिया में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट मैच के लिए उन्हें मौका मिल सकता है।
अगर हम अर्जुन के आंकड़ों को देखें तो उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें 28 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3.31 की इकॉनमी से 37 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 33.51 की औसत से विकेट लिए हैं।
शमी-अय्यर होंगे शामिल
वहीं अफगानिस्तान के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए दो धांसू खिलाड़ियों को टीम में वापस से शामिल भी किया जा सकता है। यह खिलाड़ी हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी। बता दें, शमी इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल नहीं थे। बोर्ड की ओर से बताया गया था कि मेडिकल रीजन की वजह से शमी को इंग्लैंड दौरे पर शामिल नहीं किया गया था। वहीं, अब यह माना जा रहा है कि अफगानिस्तान दौरे से वह टीम में वापसी कर सकते हैं।
इसके साथ ही इस टीम में टीम इंडिया के धांसू मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी शामिल हो सकते हैं। बता दें, हाल ही में अय्यर ने एकदिवसीय और T20 मुकाबले में काफी शानदार किया है, ऐसे में बोर्ड उन्हें इस टेस्ट मुकाबले में मौका दे सकता है।
ये भी पढ़ें : IPL 2026 से पहले आईपीएल हिस्ट्री की सबसे दिल दहलाने वाली न्यूज, एक साथ 5 कप्तानों ने किया टीम छोड़ने का फैसला
अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए संभावित टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अर्जुन तेंदुलकर, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर).
नोट – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें : West Indies vs Pakistan, 2nd ODI, dream 11 team: ये हैं मैच की परफेक्ट ड्रीम इलेवन टीम, जो आपकों जीता देगी करोड़ों