Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय बाहर चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) इस समय दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) की तैयारियों में लगे हुए हैं। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को अनुशासनहीनता के चलते टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था, जब साउथ अफ्रीका दौरे से ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया के स्क्वाड को छोड़कर वापस चले आए थे।
Ishan Kishan की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम को 19 सितंबर से अपने घरेलू मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इन दो टेस्ट मैचों के टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी। इस टी20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। और वें तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। और अगर इस दौरान ईशान किशन शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है और वहां उनका प्रदर्शन देखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भी मौका दिया जा सकता है।
Arjun Tendulkar को भी मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
भारतीय क्रिकेट टीम में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जानी वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले औऱ सचिन तेंदुलकर के इकलौते बेटे अर्जुन तेंदुलकर को बतौर ऑलारउंडर टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। संभव है कि अर्जुन तेंदुलकर को टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में भी मौका दें और वें टीम इंडिया के खेलते हुए दिखाई दें सकते हैं।
IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अर्जुन तेंदुलकर, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद