arjun tendulkar

Arjun Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेट अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) घरेलू क्रिकेट में इस समय गोवा की टीम के लिए मैच खेलते हैं। जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अर्जुन (Arjun Tendulkar) पांच बार की आईपीएल टाइटल चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इस समय घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Arjun Tendulkar को मिल सकता है India vs Bangladesh टी20आई सीरीज में मौका

Arjun Tendulkar

Advertisment
Advertisment

अर्जुन तेंदुलकर को भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20आई सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। अर्जुन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट टीम में पदार्पण का मौका पा सकते हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ, दोनों टीमों के बीत तीन मैचों की टी20आई सीरीज भी खेली जाएगी। टी20आई सीरीज के लिए हेड कोच गौतम गंभीर बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के लिए टीम इंडिया की C टीम का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।

Virender Sehwag के भांजे Mayank Dagar को भी मिला मौका

भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर को भी टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है। मयंक डागर इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं और टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अगर बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के सी को चुना जाता है, तो मयंक डागर को भी मौका मिल सकता है। मयंक डागर ने साल 2023 में, आईपीएल में पदार्पण किया था, जिसमें उन्होंने तीन मैचों में एक विकेट चटकाए थे जबकि आईपीएल 2024 के दौरान 5 मैचों में भी एक विकेट ही चटकाया था और खूब रन लुटाए थे।

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

रियान पराग (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, नमन धीर, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, मयंक यादव, मयंक डागर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: धवन के साथ रबाड़ा-अर्शदीप रिलीज, तो इन 8 फ्लॉप खिलाड़ियों को प्रीति ज़िंटा ने पंजाब किंग्स से निकाला

Advertisment
Advertisment