Arjun Tendulkar: रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के संस्करण में इस समय छठे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे है. छठे राउंड के मुकाबले में गोवा की टीम नागालैंड के खिलाफ अपना मुकाबला खेल रही है. गोवा की टीम की इस मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर को शामिल नहीं किया गया है.
ऐसे में खबर आ रही है कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अब अगले रणजी मुकाबले से पहले गोवा के लिए खेल सकते है. अर्जुन तेंदुलकर पेशे से एक ऑलराउंडर है लेकिन हाल के समय में उन्होंने एक रणजी मुकाबले में महज 18 गेंदों पर विरोधी टीम के छक्के छुड़ाते हुए तूफानी शतक जड़ दिया था.
अर्जुन तेंदुलकर ने राजस्थान के खिलाफ खेली थी शतकीय पारी
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) गोवा के लिए बीते कुछ घरेलू सीजन से खेल रहे है. रणजी ट्रॉफी 2022-23 के सीजन में अर्जुन तेंदुलकर ने राजस्थान के खिलाफ हुए एक मुकाबले में अपनी टीम के लिए नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों की शतकीय पारी खेली थी. अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए थे. जिसकी मदद से गोवा की टीम ने पहली पारी में 174 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 547 रन बनाए थे.
अर्जुन तेंदुलकर को अब तक नहीं मिला है डेब्यू का मौका
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की बात करें तो बीते कुछ वर्षों से डोमेस्टिक क्रिकेट में खेल रहे है लेकिन अब तक अर्जुन तेंदुलकर ने अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को इम्प्रेस नहीं किया है. जिस कारण से अर्जुन को अब तक टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.
अर्जुन तेंदुलकर बीते 4 सीजन से मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड में है मौजूद
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने आईपीएल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए ही अब तक गिने- चुने मुकाबले खेले है. आईपीएल (IPL) क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन काफी औसतन रहा है लेकिन उसके बावजूद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम मैनेजमेंट ने अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख के बेस प्राइस पर एक बार फिर अपने टीम स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला किया है.