Arjun Tendulkar : आईपीएल 2025 का आग़ाज़ 22 मार्च से होने जा रहा है. इस मुकाबले का पहले मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. वहीं इस महायुद्ध का सबसे बड़ा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा. ये मुकाबला बेहद खास होने वाला है. दरअसल इस मुकाबले में मुंबई की टीम के दो सुपरस्टार मौजूद नहीं होंगे तो ऐसे में मुंबई के लिए ये मुकाबला मुश्किल होने वाला है. इस अहम मुकाबले को लेकर मुंबई की प्लेइंग 11 लगभग तय हो गई है. आइए जानते हैं मुंबई की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.
अर्जुन को मिलेगी जगह
इस अहम मुकाबले में टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या टीम में शामिल नहीं रहने वाले है. दरअसल हार्दिक पर इस सीजन एक मैच का बैन है. इस वजह से वो टीम के साथ मुकाबला खेलते नहीं दिखेंगे. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक की जगह टीम में अर्जुन तेंदुलकर को शामिल किया जा सकता है. हालांकि कप्तानी की जिम्मेदारी पहले ही टीम ने सूर्यकुमार याद के हाथों में सौंप दी है. वहीं हार्दिक के रिप्लेसमेंट में अर्जुन को टीम मौका दे सकती है.
कैसे है Arjun Tendulkar के आंकड़े?
वहीं अगर अर्जुन तेंदुलकर की हम बात करे तो अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में अब तक कुल दो मुकाबले खेले हैं. इन दो मुकाबलों में अर्जुन ने साल 2023 में 4 मैचों में 3 विकेट चटकाए थे. हालांकि अगर उनके इकॉनमी पे नजर डाले तो ये 9.35 की थी. वहीं पिछले सीजन इन्होंने महज़ एक मुकाबले खेले थे जिसमें अर्जुन के खाते में एक भी विकेट नहीं आई थी. दोनों सीजन को मिला कर इनका इकॉनमी 9.36 का है. अब देखने वाली बात होगी की अर्जुन इस मौके को किस तरह से भुनाते हैं और इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज, नमन धीर, अर्जुन तेंदुलकर, मिशेल सेंटनर, मुजीब उर रहमान, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ियों को आखिर क्यों मिले 58 करोड़ रूपये ही? जानें 55 या 60 क्यों नहीं था ये आंकड़ा