Arjun Tendulkar Marriage: सचिन तेंदुलकर के लाडले बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अगस्त 2025 के दौरान सानिया चंडोक से सगाई रचाई थी और अब बहुत जल्द दोनों 7 फेरे लेने वाले हैं, जिसको लेकर एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है। तो आइए जान लेते हैं कि कब दोनों की शादी होने वाली है।
अगस्त में हुई थी सगाई

बता दें कि एक प्राइवेट इवेंट के दौरान सानिया चंडोक और अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की सगाई हुई थी, जिसकी जानकारी बाद में सामने आई और अब खबरें हैं कि दोनों शादी रचाने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मार्च में दोनों की शादी होने वाली है।
मार्च में होगी शादी
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो मुंबई के जाने-माने व्यवसायी रवि घई की पोती सानिया और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की शादी 5 मार्च 2026 को होने वाली है। बताया जा रहा है की शादी की रस्में वैसे तो 3 मार्च से ही शुरू हो जाएंगे। पूरी दुनिया की निगाहें सचिन के घर होने वाले इस शादी पर टिकी रहने वाली हैं।
लेकिन यह शादी एक निजी समारोह में होगी, जिसमें केवल परिवार, करीबी दोस्त और क्रिकेट जगत के कुछ चुनिंदा सदस्य ही शामिल हो पाएंगे, जिस तरह सगाई की तस्वीर बाद में सामने आई थी। कुछ उसी तरह इसकी तस्वीर भी हमें बाद में देखने को मिलेगी।
Arjun Tendulkar is reportedly set to marry his longtime partner Saaniya Chandhok on March 5 in an intimate ceremony. The wedding is expected to be a private, family-focused affair. The news comes months after the couple’s quiet engagement in August 2025, which was attended only… pic.twitter.com/J9I9awCyvw
— @zoomtv (@ZoomTV) January 7, 2026
एक नए अध्याय की Arjun Tendulkar करेंगे शुरुआत
अर्जुन तेंदुलकर अपनी लॉन्ग टाइम फ्रेंड सानिया चंडोक से शादी करने के साथ सिर्फ अपना नया पर्सनल लाइफ में ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी एक न्य अध्याय चालू करेंगे।
चूंकि आईपीएल 2026 में वह लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे और ऐसा पहली बार है जब वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के अलावा किसी अन्य टीम के लिए खेलेंगे। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने वैसे तो अब तक क्रिकेट की दुनिया में अपना ज्यादा कुछ नाम बनाया नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि इस बार वह काफी कमाल का प्रदर्शन करेंगे और इतिहास के पन्नों पर अपना नाम भी सुनहरे अक्षरों में लिखवा सकें, ऐसा प्रदर्शन करेंगे।
कौन हैं सानिया चंडोक
बता दें कि सानिया चंडोक मुंबई के एक जाने-माने बिजनेस परिवार से आती हैं। वो ग्रेविस ग्रुप के फाउंडर, बिजनेसमैन और होटलियर रवि घई की पोती हैं। हालांकि सिर्फ यही नहीं बल्कि वो खुद भी एक एंटरप्रेन्योर हैं। सानिया मुंबई में एक लग्जरी पेट स्पा, मिस्टर पॉज़ की फाउंडर और डायरेक्टर भी हैं।