अर्जुन तेंदुलकर की ख्वाहिश पूरी, तो श्रीलंका T20I खेलने वाले 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 1

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका में मौजूद है और इसके बाद उन्हें बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इस श्रृंखला में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाले 5 प्लेयर्स की छुट्टी हो सकती है.

यही नहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को भी टीम इंडिया (Team India) से डेब्यू करने का मौका मिल सकता है और उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.

Arjun Tendulkar को मिल सकता है मौका

अर्जुन तेंदुलकर की ख्वाहिश पूरी, तो श्रीलंका T20I खेलने वाले 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 2

भारत में अगर तेज गेंदबाजी आलराउंडर की बात करें तो तो मौजूदा समय में सबसे पहला नाम हार्दिक पांड्या का आता है. हार्दिक के अलावा अन्य कोई भी विकल्प टीम इंडिया (Team India) के के पास नहीं है.

ऐसे में भविष्य को ध्यान में रखते हुए अर्जुन को मौका दिया जा सकता है. वे तेज गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाजी भी करते हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए अर्जुन (Arjun Tendulkar) को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है.

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने वाले 5 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

बता दें कि हाल ही में समाप्त हुई श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलने वाले 5 प्लेयर्स की छुट्टी हो सकती है. इस लिस्ट में सबसे पहले तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का नाम शामिल है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और इसी वजह से इन दोनों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को दो मैचों में मौका दिया गया लेकिन दोनों मुकाबलों में शून्य पर आउट हो गए. ऐसे में अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी टीम इंडिया (Team India) में उन्हें मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. संजू के अलावा रिंकू सिंह (Rinku Singh) और शिवम दुबे को को भी बाहर किया जा सकता है क्योंकि वे बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

यह भी पढ़ें: 5 साल बाद टीम इंडिया में लौटा था कंपाउंडर का बेटा, लेकिन टी20 सीरीज साबित हुआ आखिरी मैच, अब तो रोहित ODI में भी नहीं देंगे मौका