टीम इंडिया ( Team India): भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने बांग्लादेश का 3 मैचों की टी-20 सीरीज में सामना करना है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ( Team India) में कुछ नए प्लेयर्स को मौका मिल सकता है और वे खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के खिलाडी इस समय एक ब्रेक पर हैं लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार श्रृंखला खेलनी है और इसी कड़ी में कुछ खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है. इसी सीरीज में भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू के भाई को भी मौका मिल सकता है.
अर्जुन तेंदुलकर का हो सकता है डेब्यू
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट जगत में अपना नाम बनाने में लगे हुए हैं. हालाँकि, अभी तक वे अधिक सफल नहीं हुए हैं और इसी कड़ी में अब उनकी किस्मत चमक सकती है और उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
दरअसल, भारत में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी है और इसी को ध्यान में रखते हुए अर्जुन को मौका दिया जा सकता है. वे पहले भी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू का चुके हैं और नई गेंद के साथ अच्छी गेंदबाजी की है.
अंबाती रायुडू के भाई को भी मिल सकता है मौका
बता दें कि भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू के कजिन भाई रोहित रायुडू को भी इस सीरीज में मौका मिल सकता है. उन्हें टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जगह दी जा सकती है. इस खिलाडी ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.
रोहित ने घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलते हुए 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 43 की औसत के साथ 1439 रन बनाए हैं. इसके अलावा 42 लिस्ट ए मैचों में 43.72 की औसत के साथ 1574 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. यही नहीं इस खिलाड़ी ने 15 टी-20 मैचों में 220 रन बनाये हैं.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआत अक्टूबर में होगी. पहला टी-20 मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को होगा, जबकि 12 अक्टूबर को तीसरे मुकाबले के लिए हैदराबाद में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.
इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रोहित रायुडू, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अर्जुन तेंदुलकर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार.