Team India: टीम इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान (IND VS AFG) के बीच में साल 2024 के शुरुआत में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी. उस टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था. अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज को अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब भी अपने नाम किया.
इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आपस में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए एक टाइम स्लॉट निर्धारित किया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाले उस टी20 सीरीज में अर्जुन तेंदुलकर और सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) के भाई को एक साथ टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका दे सकती है.
सरफ़राज़ खान के भाई को मिल सकता है डेब्यू का मौका
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) ने हाल ही में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है वहीं घरेलू क्रिकेट में सरफ़राज़ खान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है. जिस कारण से रिपोर्ट्स आ रही है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में मुशीर खान को डेब्यू करने का मौका दे सकते है.
अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगा टीम इंडिया में डेब्यू का मौका
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पिछले 4 आईपीएल सीजन से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम का हिस्सा है. ऐसे में अब अगर अर्जुन तेंदुलकर को कोई और फ्रेंचाइजी अपने टीम स्क्वॉड में शामिल करके निरंतर खेलने का मौका देती है तो अर्जुन तेंदुलकर भी अपने आईपीएल (IPL) में किए गए प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते है. अगर ऐसा होता है तो लगभग 1 दशक के बाद तेंदुलकर नाम टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलते हुआ नजर आएगा.
अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), मुशीर खान, प्रभसिमरन सिंह, रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, अर्जुन तेंदुलकर, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और हर्षित राणा
यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या-शुभमन गिल नहीं बल्कि, अब ये खतरनाक खिलाड़ी बना ODI में टीम इंडिया का नया वाइस कैप्टन