Team India: इंडियन क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के साथ अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, जोकि उसने साल 2018 में खेला था। उस सीरीज में भारत को 1 पारी और 262 रनों के अंतर से जीत हासिल हुई थी। अब एक बार फिर दोनों टीमों की टक्कर होने वाली है।
भारत और अफगानिस्तान के बीच फिर से एक टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर अफगानिस्तान के साथ होने जा रहे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वॉड कैसी हो सकती है।
अफगानिस्तान से होगी भारत की टक्कर
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान टीम के साथ जून 2026 में 1 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज भारत में खेली जाएगी और इस दौरान भारतीय टेस्ट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी ऋषभ पंत संभाल सकते हैं और कई स्टार खिलाड़ी आराम करते दिखाई दे सकते हैं। अफगानिस्तान के साथ होने जा रहे टेस्ट मैच में अर्जुन तेंदुलकर के साथ ही साथ वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
सीनियर खिलाड़ी कर सकते हैं आराम
मालूम हो कि अफगानिस्तान की टेस्ट टीम भारत की तुलना में कुछ ज्यादा मजबूत नहीं है, जिस वजह से बीसीसीआई इस सीरीज के लिए सीनियर और स्टार खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को आजमा सकती है। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के खेलने के आसार न के बराबर हैं। हालांकि अभी जब तक टीम सामने नहीं आ जाती कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टेस्ट टीम
यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, देवदत्त पडीक्कल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), अर्जुन तेंदुलकर, मयंक डागर, आकाश दीप, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, तनुष कोटियान, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।
नोट: बीसीसीआई ने अफगानिस्तान टेस्ट मैच की टीम को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, जिस वजह से अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन अब तक के जानकारी के अनुसार युवा टीम का ही चयन किया जा सकता है।