Arjun's dream comes true, Ishan-Dubey return, this young 15-member Team India will go to play T20 series against Bangladesh!

टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) इस साल आईपीएल के बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे में बांग्लादेश और इंडिया के बीच वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में 3 वनडे और 3 टी20 मैच खील जायेंगे. ये सीरीज अगस्त 2025 में खेली जाएगी. हालाँकि इस सीरीज के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.

इस सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए टीम को जगह मिल सकती है.

ईशान किशन कर सकते हैं Team India में वापसी

अर्जुन का सपना सकार, ईशान-दुबे की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जायेगी ये यंग 15 सदस्यीय टीम इंडिया! 1

इस सीरीज में ईशान किशन की वापसी हो सकती है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो पिछले साल ईशान किशन और टीम मैनेजमेंट के बीच लड़ाई हो गई थी जिसके बाद ईशान मेन्टल हेल्थ का बहाना बनाकर साउथ अफ्रीका दौरा छोड़कर वापस भारत आ गए थे. उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने से भी मना कर दिया था जिसकी वजह से बीसीसीआई ने उनसे उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया था.

हालंकि अब उन्होंने न सिर्फ घरेलू क्रिकेट में वापसी की है बल्कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हुई सीरीज में मौका दिया गया था और अब उनकी फॉर्म और डिसिप्लिन को देखते हुए उनकी टी20 टीम में वापसी हो सकती है.

अर्जुन कर सकते हैं इंडिया डेब्यू

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में बांये हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. अर्जुन ने अपने खेल पर काफी काम किया है जिसका नतीजा भी उन्हें देखने को मिल रहा है. इसी की वजह से उन्होंने रणजी ट्रॉफी के आखिरी मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजा लिया था और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में भी अच्छी गेंदबाजी की थी.

टीम मैनेजमेंट अर्शदीप सिंह को आराम दे सकती है और एक और बांये हाथ के तेज गेंदबाज को टीम में मौका दे सकती है क्योंकि बांये हाथ के तेज गेंदबाज को खेलने में सभी को मुश्किल आती है इसलिए उन्हें डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित टीम-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अर्जुन तेंदुलकर, मयंक यादव।

डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय हैं कि बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: टीम इंडिया के दूसरे जसप्रीत बुमराह की तलाश हुई खत्म, विजय हजारे-रणजी ट्रॉफी में W,W,W,W,W… लेकर मचाया कोहराम