टीम इंडिया (Team India): अफ़ग़ानिस्तान की टीम साल 2026 में भारत का दौरा करेगी. जहाँ पर उन्हें टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ टेस्ट और वनडे की सीरीज खेलनी है. अफ़ग़ानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 1 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. ये सीरीज जून 2026 में खेली जाएगी.
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द किया जा सकता है. तो चलिए जानते है कि अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया किस तरीके से दिख सकती है.
ईशान किशन की हो सकती है Team India में वापसी
ईशान किशन की एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. आपको बता दें कि, ईशान किशन इस साल की शुरुआत में टीम मैनेजमेंट के साथ हुए झगड़े के बाद वापस भारत आ गए थे. जिसके बाद घरेलू क्रिकेट न खेलने की वजह से उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था.
हालाँकि अभी उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है उसके बाद से उनके और बीसीसीआई के रिश्तों में सुधार आया है और उन्होंने अपने प्रदर्शनको भी सुधारा है, जिसकी वजह से अब उन्हें टीम इंडिया में दोबारा मौका दिया जा सकता है.
अर्जुन तेंदुलकर कर सकते हैं Team India डेब्यू
वहीँ क्रिकेट के भगवन सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. अर्जुन ने हाल ही में अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया है जिसका उन्हें फायदा भी हुआ है और हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेले मैच में पंजा खोला था. अर्जुन के प्रदर्शन में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है और अगर वो ऐसा ही प्रदर्शन करते रहेंगे तो उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
उमरान मालिक को भी टीम में मौका मिल सकता है. उमरान पिछले कुछ समय से चोट और ख़राब फॉर्म के कारण टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से अब उन्हें टीम में मौका मिल सकता है.
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रियान पराग, शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, उमरान मालिक, अर्जुन तेंदुलकर, मयंक यादव