Arjun

Arjun: क्रिकेट ऐसा खेल है जिसका जूनून लोगों में देखने को मिलता है। इसकी लोकप्रियता और अधिक बढ़ती जा रही है। जो क्रिकेट को अपना करियर बनाना चाहते हैं वह देश के लिए एक मैच भी खेलने के लिए कुछ भी कर जाते हैं।

अगर उन्हें अपने देश से खेलने का मौका नहीं मिलता तो उनका जूनून उन्हें दूसरे देश तक लेकर जाता है। ऐसा ही कुछ अर्जुन (Arjun) के साथ भी हुआ। क्रिकेट की दिवानगी उन्हें नेपाल क्रिकेट तक ले गई। वह नेपाल के लिए खेलते हैं और अब पूरी जिंदगी नेपाल से ही खेलेंगे।

नेपाल से खेलते हैं Arjun

Arjun Saud

क्रिकेट की लोकप्रियता दिन प्रति दिन और बढ़ती जा रही है। जिस कारण इसमें करियर बनाने के लिए कई युवा आते हैं लेकिन सबको खेलने का मौक नहीं मिल पाता है।

दरअसल हम यहां 21 वर्षीय दांए हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज अर्जुन सऊद (Arjun Saud) की बात कर रहे हैं। अर्जुन एक नेपाली खिलाड़ी हैं जोकि नेपाल (Nepal Team) की नेशनल टीम में खेलते हैं।

2022 में किया था डेब्यू

दांए हाथ के बल्लेबाज अर्जुन सऊद (Arjun Saud) ने इंटनेशल क्रिकेट में 2022 में पदार्पण किया था। जब उन्होंने इंटनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया तो अर्जुन की उम्र केवल 19 साल थी।

सउद ने अपने ODI डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने यूएई के खिलाफ 51 रनों की पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 5 चौके जड़े थे।वहीं टी20 के अपने डेब्यू मैच में अर्जुन ने 35 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जड़े हैं।

Arjun Saud के क्रिकेट आंकड़े

नेपानी विकेकीपर बल्लेबाज अर्जुन सऊद (Arjun Saud) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो वह कुछ इस प्रकार है कि उन्होंने अपने करियर में कुल 14 इंटरनेशनल मुकाबले ही खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 11 वनडे मैच में 17.18 की औसत से 189 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 में केवल 3 ही मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 23.33 की औसत से 70 रन बनाए हैं। बता दें अर्जुन सऊद ने अपने करियर में केवल एक ही अर्धशकत जड़ा है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के दुश्मन का हुआ बुरा हाल, तगड़ी चोट के बाद हुआ ऑपरेशन, क्रिकेट करियर पर लटकी तलवार