Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अर्शदीप-नितीश रेड्डी OUT, अंशुल कांबोज IN, लास्ट 2 टेस्ट के लिए भारत की नई टीम इंडिया की घोषणा

Arshdeep-Nitish Reddy OUT, Anshul Kamboj IN, India's new team announced for the last 2 Tests

India: इंडिया और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। जहां एक ओर भारतीय टीम को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट को हर हाल में जीतना होगा, वहीं दूसरी ओर चोटों ने टीम की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी है। BCCI आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी कर दो खिलाड़ियों के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर होने का एलान कभी भी कर सकती है। कौन है वो दो खिलाड़ी आइये जानते है। 

नितीश कुमार रेड्डी हो सकते है बाहर 

Indiaइस लिस्ट में पहला नाम नितीश कुमार रेड्डी का है , बता दे नितीश कुमार रेड्डी जो अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते हाल ही में चयनकर्ताओं की नजर में आए थे, अब पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बता दे उन्हें बाएं घुटने में चोट लगी है और BCCI के अनुसार अब वे स्वदेश लौट जाएंगे। और तो और उनकी वापसी में अभी लंबा वक्त लग सकता है।

Also Read : चौथा टेस्ट मैच भी हारेगी टीम इंडिया, इस एक खिलाड़ी की वजह से शर्मसार होंगे कोच गंभीर

अर्शदीप बाहर होने वाले दूसरे खिलाडी 

वहीं दूसरी तरफ, अर्शदीप सिंह, जो कि चौथे टेस्ट में अपना डेब्यू करने की कगार पर थे, प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए। दरअसल, नेट्स में गेंद पकड़ते हुए उनके गेंदबाजी वाले हाथ में गंभीर चोट लगी है। डॉक्टरों की निगरानी में चल रहे अर्शदीप के हाथ में टांके भी लगे हैं, जिससे साफ हो गया है कि वह न सिर्फ चौथे टेस्ट बल्कि अंतिम टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे।

अंशुल कंबोज को मिला टीम इंडिया में मौका

दरअसल, इन दोनों अहम खिलाड़ियों के बाहर होने से BCCI को मजबूरन स्क्वॉड में बदलाव करना पड़ा है। इसी के तहत हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। बता दे अंशुल के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा मौका है।

वहीं अंशुल कंबोज पिछले महीने इंडिया ए टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनाधिकारिक मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से 51 रन भी जड़े है। वहीं इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा और अब उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के लिए स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। 

सीरीज़ के मौजूदा हालात 

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज अब अंतिम चरण में है और भारत के पास वापसी का यही आखिरी मौका है। लेकिन इससे पहले ही अर्शदीप सिंह और नितीश रेड्डी के बाहर होने से टीम को गहरा झटका लगा है। हालांकि, इन हालातों में अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया जाना एक सकारात्मक कदम है, जो युवा प्रतिभाओं को मौका देने की नीति को मजबूत करता है। अब देखना होगा कि कंबोज को मौका मिलता है या नहीं और अगर मिलता है तो क्या वे उस पर खरे उतरते हैं।

चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए भारत की संभावित स्क्वाड 

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज

डिस्क्लेमर – अभी तक BCCI की मैनेजमेंट भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर लिखा गया है।

Also Read: पंत-अर्शदीप के बाद टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल, अगले दोनों टेस्ट से बाहर

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!