arshdeep-singh-mayank-yadavs-debut-hardiks-return-after-years-team-india-announced-for-5-match-test-series-against-england

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh): इंडिया को अगले साल 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए सेलेक्टर्स ने टीम बनानी शुरू कर दी है। इस सीरीज के कुछ नए तेज गेंदबाजों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। जबकि लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है। इस सीरीज से ही टीम इंडिया के अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल की शुरुआत होगी।

अर्शदीप और मयंक कर सकते हैं डेब्यू!

अर्शदीप सिंह-मयंक यादव का डेब्यू, तो सालों बाद हार्दिक की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के टीम इंडिया घोषित!  1

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें, कि इस सीरीज में लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और तेज गेंदबाज मयंक यादव को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी मौका मिल सकता था लेकिन मयंक यादव के चोटिल होने के कारण उनको टीम में जगह नहीं मिल सकी। हालांकि मयंक के इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले फिट होने की संभावना जताई जा रही है और अगर ऐसा होता है तो वो इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू भी कर सकते है।

वहीं अर्शदीप को अभी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए और समय चाहिए था जिसकी वजह से उनको ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मौका न देकर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में मौका दिया जा सकता है। अर्शदीप को इंग्लैंड की स्विंग कंडीशन काफी राह भी आएंगी क्योंकि वो वहां पर काउंटी में भी खेल चुके है और वहां पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।

हार्दिक पांड्या की टेस्ट में हो सकती हैं वापसी! 

वहीं एक बार फिर इंग्लैंड में हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट में कमबैक कर सकते है। आपको बता दें, कि हार्दिक पांड्या पिछले कई सालों से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे है। हालांकि इस सीरीज के लिए वो अपने आप को सिलेक्शन के लिए उपलब्ध कर सकते है। हार्दिक के आने से टीम इंडिया और ज्यादा मजबूत हो जाएगी। हार्दिक का इंग्लैंड में प्रदर्शन भी अच्छा रहा है और 2018 में भारतीय टीम जो इकलौता मैच जीती थी उसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला था। जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही थी।

अगर हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट में दोबारा वापसी करते ही तो टीम इंडिया की लंबे समय से तेज गेंदबाजी ऑल राउंडर की चली आ रही खोज भी खत्म हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित टीम–

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत, के एल राहुल, सरफराज खान, ध्रुव जुरैल, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव

Also Read: क्रिकेट फैंस को 440 वोल्ट का झटका, ऑस्ट्रेलिया दौरे के टेस्ट मैच हुए रद्द, अब नहीं होगा 2 बेस्ट टीमों का मुकाबला