Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमें जल्द से जल्द पाकिस्तान पहुंच सकती हैं तो वहीं भारतीय टीम IND vs ENG के बाद दुबई पहुंच सकती है।

इसी बीच खबर आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम में सामिल अर्शदीप सिंह टूर्नामेंट का भी मुकाबला नहीं खेलेंगे। उनकी जगह इस खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। साथ ही वह इंग्लैंड सीरीज में भी खेलते नजर नहीं आए हैं।

अर्शदीप की Champions Trophy से छुट्टी!

Arshdeep Singh

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) वर्तमान में वनडे सीरीज खेल रहे हैं। सीरीज का 2 मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग में खेलने का मौका नहीं मिला।

सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेलना है उम्मीदन अर्शदीप को उसमें भी खेलने का मौका ना मिले। जिस कारण उम्मीद जताई जा रही है कि अर्शदीप की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से छुट्टी हो सकती है। उनकी जगह इस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है ।

शमी को मिल सकता है प्लेइंग में मौका

बता दें 2023 वनडे वर्ल्ड कप के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की प्लेइंग में खेलने का मौका मिलेगा।

सीनियर खिलाड़ी होने के कारण मैनेजमेंट उन्हें पहले आजमाएगी। जिस कारण अर्शदीप को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दोनों मैच में भी शमी को प्लेइंग में जगह दी गई थी।

2023 वनडे वर्ल्ड कप में शमी के शानदार आंकड़े

साल 2023 में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड का आयोजन हुआ था जिसमें भारत के तेज गेंदबाज ने बेहद शानदार गेंदबाजी की थी। शमी इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 7 मैच में केवल 10.70 की औसत और 5.26 की इकॉनमी से 24 विकेट चटकाए थे।

उस टूर्नामेंट में शमी एक अलग ही अवतार में नजर आए थे। उन्होंने 48.5 ओवर में बल्लेबाजों को केवल 257 रन दिए थे। फैंस और भारत की टीम एक बार फिर से शमी को उसी अवतार में देखना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: रोहित(कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, करुण नायर…. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाने वाली नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया का खुलासा!