Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अर्शदीप सिंह हुए बाहर, नहीं मिलेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका

Arshdeep Singh हुए बाहर, नहीं मिलेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका

Arshdeep Singh: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने अपने गेंदबाजी आक्रमण में तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज खिलाए। इसके बावजूद, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली, जिस पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा देखने को मिली। दिग्गज आर अश्विन ने भी अर्शदीप को ना खिलाए जाने पर सवाल किया।

हालांकि, माना जा रहा था कि शायद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को बाद के मैचों में मौका मिले लेकिन अब लगता है कि उन्हें पूरी वनडे सीरीज में ही बाहर बैठना पड़ेगा। इसके संकेत भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान दिए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को नहीं मिलेगा खेलने का मौका?

Arshdeep Singh हुए बाहर, नहीं मिलेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका

भारतीय टीम की चयन समिति ने न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है। वहीं, पेस अटैक में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के साथ मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा मौजूद हैं। अर्शदीप ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के अपने दो मैचों में सात विकेट झटके थे और एक फाइव विकेट हॉल भी लिया था। इसी वजह से उम्मीद थी कि शायद उन्हें पहले वनडे में ही खेलने का मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय तेज गेंदबाज ज्यादा असरदार भी नहीं रहे लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने काफी हद तक साफ़ कर दिया है कि अभी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को इंतजार करना पड़ सकता है। मैच के बाद, गिल ने अर्शदीप को ना खिलाने का फैसला रोटेशन के तहत बताया। उन्होंने कहा कि काफी हद तक यह रोटेशन के लिहाज से था। अर्शदीप ने पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और सिराज उस सीरीज का हिस्सा नहीं थे, इसलिए हम वर्ल्ड कप की तैयारी के दौरान सभी को अवसर देना चाहते हैं, खासकर जब आने वाले समय में बहुत ज्यादा वनडे मैच नहीं बचे हैं।

ऐसे में शुभमन गिल के बयान से साफ़ है कि आने वाले मैचों में मोहम्मद सिराज को ही मौका मिलेगा और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, भारत को अर्शदीप को खिलाने के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा काफी हद तक एक जैसे गेंदबाज हैं और इसी वजह से पेस अटैक में विविधता की कमी नजर आती है।

वडोदरा वनडे का ऐसा रहा पूरा हाल

बात अगर, भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले की करें तो इसमें टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए। इसमें डैरिल मिचेल, हेनरी निकोलस और डेवोन कॉनवे की अर्धशतकीय पारियों की अहम भूमिका रही। मिचेल ने सबसे ज्यादा 84 रनों का योगदान दिया।

जवाब में, लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली की मास्टरक्लास देखने को मिली और टीम इंडिया ने 49 ओवर में 306/6 का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली। कोहली ने 93 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। कोहली के अलावा शुभमन गिल ने 56 और श्रेयस अय्यर ने भी 49 रनों का योगदान दिया। आखिरी में केएल राहुल (29*) और हर्षित राणा (29) ने अभी अहम भूमिका निभाई।

FAQs

वडोदरा वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की जगह भारत की प्लेइंग 11 में किसे खिलाया गया?
मोहम्मद सिराज
अर्शदीप सिंह ने अपने वनडे करियर में अभी तक कितने मुकाबले खेले हैं?
14

यह भी पढ़ें: VIDEO: कमेंट्री के दौरान गड़बड़ाए अनाया बांगर के पिता के शब्द, कहा कुछ ऐसा अब मांगनी पड़ेगी पूरे भारत से माफ़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!