(Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के फाइनल मुकाबले को शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन से कम का समय बाकी है. दोनों टीमों ने काफी अच्छी क्रिकेट खेली है जिसके चलते ही वो फाइनल में पहुँचने में सफल हुई है. टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच अब फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाना है. इस मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है और वो बांये हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में मौका दिया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि अर्शदीप सिंह को किसकी जगह पर टीम में आ सकते है.
अर्शदीप सिंह कर सकते हैं Champions Trophy डेब्यू
आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में जगह दी जा सकती है. अर्शदीप सिंह का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड भी अच्छा है इसी को देखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है. अर्शदीप को अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया है लेकिन टीम मैनेजमेंट और कप्तान ने इस बार काफी अच्छी रणनीति बनायी है जिसके चलते ही विपक्षी टीमों को देखकर ही प्लेइंग इलेवन का चयन किया जा रहा है.
कुलदीप का नाकआउट मैचों में प्रदर्शन हैं ख़राब
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लीग मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती की एंट्री भी इसी रणनीति का हिस्सा थी. अर्शदीप सिंह को टीम में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह मौका दिया जा सकता है. कुलदीप यादव ने जब से चोट के बाद वापसी की है तब से वो काफी फीके दिख रहे है. उनकी गेंदबाजी में वो लय में नहीं दिख रहे है. यहीं नहीं कुलदीप का नाकआउट मैचों में भी रिकॉर्ड अच्छा नहीं है और वो पिछले 3 नाकआउट मैचों में विकेटलेस रहे है.
अर्शदीप को फाइनल में मिल सकता हैं मौका
हालाँकि अगर उनका प्रदर्शन फाइनल में होगा तो टीम इंडिया ख़िताब से चूक सकती है इसलिए अर्शदीप को मौका दिया जा सकता है. अर्शदीप को दुबई में शाम के समय स्विंग और सीम भी मिलेगी जो कीवी बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकती है. अर्शदीप बांये हाथ के गेंदबाज है और उनकी गेंद जब अंदर आती है तो सभी बल्लेबाजों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है.
Also Read: जिस दिग्गज ने छोड़ा था टीम इंडिया का साथ, अब उसकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से एक दिन पहले हुई वापसी