भारत एक ऐसा देश है जहाँ पर क्रिकेट के खेल को एक धर्म की तरह पूजा जाता है और खिलाड़ियों को तो यहाँ पर भगवान का दर्जा दिया गया है। हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि, वो अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व करे, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं है कि, हर एक खिलाड़ी को सेलेक्शन कमेटी के द्वारा भारतीय टीम के लिए चुना जाए। ऐसी परिस्थिति में बहुत से खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर समाप्त हो जाता है तो वहीं कुछ खिलाड़ी किसी दूसरे क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़ जाते हैं।
मौजूदा समय में आपको कई टीमों में भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे एक समय में भारतीय टीम का दूसरा कोहली कहा जा रहा था, लेकिन आज यह खिलाड़ी यूएई की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहा है।
भारत का दूसरा विराट कोहली बन सकते थे आर्यंश शर्मा
युवा बल्लेबाज आर्यंश शर्मा का जन्म भारत में हुआ है, आर्यंश शर्मा का जन्म उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले में हुआ है। जब आर्यंश शर्मा दो साल के थे तभी उनका परिवार यूएई में जाकर बस गया और आर्यंश शर्मा का लालन पालन भी यूएई में ही हुआ है।
आर्यंश शर्मा अगर अपने देश में ही रहते और यहाँ पर वो अपना करियर एक क्रिकेटर के तौर पर बनाते तो उन्हे जल्द ही भारतीय टीम के अंदर मौका मिल सकता था। आर्यंश शर्मा एक विकेट कीपर बल्लेबाज हैं और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में मैनेजमेंट उन्हे जरूर मौका देती।
यूएई के लिए खेलते हैं क्रिकेट

अगर बात करें आर्यंश शर्मा के राष्ट्रीयता की तो उनके पास यूएई की राष्ट्रीयता है और वो यूएई के ही तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं। यूएई के लिए खेलते हुए आर्यंश शर्मा ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में आर्यंश शर्मा ने यूएई की तरफ से खेलते हुए न्यूजीलैंड की मुख्य टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
कुछ ऐसा है आर्यंश शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
अगर बात करें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आर्यंश शर्मा के प्रदर्शन की तो उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है और उन्होंने लगातार अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। आर्यंश शर्मा ने अपने अभी तक के अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेले गए 7 वनडे मैचों की 7 पारियों में 136 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी निकली है। जबकि टी 20 क्रिकेट में आर्यंश शर्मा के बल्ले से 3 मैचों में 76 रन निकले हैं।
इसे भी पढ़ें – अचानक आर अश्विन की चमकी किस्मत, रोहित-द्रविड़ ने 2023 वर्ल्ड कप टीम में कराई एंट्री