गौतम गंभीर (GautamGambhir): भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है और उन्होंने बतौर कोच श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली सीरीज में 3-0 से जीत भी हासिल की. हालाँकि, उनके कोच बनने के बाद अब सैलून चलाने वाले बेटे के लिए हमेशा के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं.
गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद इस खिलाड़ी को मौका मिलना बहुत ही मसुहकिल लग रहा है. बता दें कि इस खिलाड़ी ने अपने जीवन में काफी संघर्ष देखा है और अब उनकी टीम इंडिया में वापसी भी बहुत मुश्किल लग रही है.
ये खिलाड़ी नहीं कर पाएगा वापसी
दरअसल, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन हैं. कुलदीप एक अच्छे गेंदबाज हैं और उन्होंने ये आईपीएल में भी अपनी टीम के लिए करके दिखाया है.
सेन ने टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू किया है और उन्होंने मुकाबले खेले हैं लेकिन अब गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद उनकी वपासी मुश्किल लग रही है. इस खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में अब मात्र एक वनडे मैच खेला है और उसमें दो विकेट अपने नाम किये हैं. उन्होंने ये मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ साल 2022 में खेला था.
कुलदीप के पिता चलाते थे सैलून
दरअसल, कुलदीप का जन्म साल 1998 में मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हरिहरपुर गाँव में हुआ था. उनके पिता यहीं पर सैलून चलाते थे और उसी दुकान से अपने बेटे का पालन पोषण किया. सेन ने मध्य प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेला और उसके बाद उन्हें राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ लिया.
इस खिलाड़ी ने बचपन से ही खूब मेहनत की है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि गौतम (Gautam Gambhir) उन्हें टीम इंडिया में जगह देना चाहते हैं या नहीं. अगर उन्हें टीम में फिर से जगह बनानी है तो लगातार घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते रहना होगा.
आईपीएल 2024 में कुलदीप का प्रदर्शन
अगर आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अधिक मैच नहीं खेल. इस सीजन तेज गेंदबाज मात्र 3 ही मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किये.
अगर उनके पूरे आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें 14 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान 20 रन देकर 4 विकेट हासिल करना उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा है.