Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जब तक रहेंगे Head Coach Gautam Gambhir, तब तक नहीं होगी इन 3 प्लेयर्स की वापसी, फिर चाहे कितना भी रन बना लें

As long as Gautam Gambhir remains the head coach, these 3 players will not return, no matter how many runs they score.

Head Coach Gautam Gambhir – दरअसल, भारतीय क्रिकेट का हिस्सा बनने का सपना देखने वाले खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया (Team India) तक पहुंचना जितना मुश्किल है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है टीम (Team India) में बने रहना। क्योंकि कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला।

लेकिन आजकल सबसे ज्यादा चर्चा में तीन नाम हैं – पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ और सरफराज खान। साथ ही बता दे इन खिलाड़ियों की प्रतिभा पर कोई सवाल नहीं, लेकिन टीम इंडिया (Team India) में वापसी के रास्ते बंद से लग रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है – कोच गौतम गंभीर (Head Coach Gautam Gambhir) की रणनीति। और ऐसा क्यों आइये विस्तार से जानते है। 

पृथ्वी की वापसी लगभग नामुमकिन

3 reasons why Prithvi Shaw went unsold in the IPL 2025 auction, this is why there was mourning in the name of the batsman in the auction.आपको याद दिला दे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने साल 2018 में टेस्ट डेब्यू कर शतक जड़ा था और उन्हें अगला वीरेंद्र सहवाग कहा जाने लगा था। लेकिन धीरे-धीरे उनका ग्राफ गिरता चला गया।

  • 25 जुलाई 2021 को उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए मैच खेला।
  • फिटनेस मुद्दे और खराब घरेलू फॉर्म ने उन्हें लगातार पीछे धकेला।

Also Read – 40 ओवर का मैच, लेकिन इंग्लैंड 12.5 ओवर में ढेर, सिर्फ 54 रन ही बना सके 11 खिलाड़ी

  • शॉ (Prithvi Shaw) ने भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 T20 खेला है, लेकिन अब चयनकर्ताओं की निगाहों से पूरी तरह ओझल हैं।
  • उन्होंने काउंटी में नॉर्थेम्पटनशायर के लिए भी खेला, लेकिन बड़ी पारियां नहीं निकल पाईं।

गंभीर (Head Coach Gautam Gambhir) का फोकस फिट और कंसिस्टेंट खिलाड़ियों पर है, ऐसे में शॉ (Prithvi Shaw) की वापसी लगभग नामुमकिन दिख रही है।

ऋतुराज गायकवाड़ – चोट और इग्नोरेंस का शिकार

आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बल्ले से धमाल मचाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं।

  • जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के बाद उन्होंने भारत (Team India) के लिए कोई मैच नहीं खेला।
  • आईपीएल (IPL) 2025 में उनकी कोहनी फ्रैक्चर हो गई और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
  • दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें इंडिया ए में भी शामिल नहीं किया गया।
  • रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र टीम के कप्तान बने और रन भी बनाए, लेकिन चयनकर्ताओं और गंभीर (Head Coach Gautam Gambhir) की सोच में उनकी जगह नहीं बन पाई।

लिहाज़ा, गंभीर (Head Coach Gautam Gambhir) उन्हें अपनी रणनीति का हिस्सा नहीं मानते और यही कारण है कि गायकवाड़ की वापसी पर बड़ा सवाल खड़ा है।

सरफराज खान – रन बनाने के बावजूद दरवाज़ा बंद

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का मामला सबसे चौंकाने वाला है।

  • 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने शानदार शतक जड़ा, लेकिन उसके बाद लगातार रन नहीं बना सके।
  • अजीत अगरकर ने साफ कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक के बाद उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं रही।
  • इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टेस्ट टीम और इंडिया ए दोनों से बाहर कर दिया गया।
  • हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उन्हें बुची बाबू ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में जगह मिली।

ऐसे में रन मशीन कहलाने वाले सरफराज  (Sarfaraz Khan) को भी गंभीर (Head Coach Gautam Gambhir) का सपोर्ट नहीं मिल रहा। जब तक कोच की कुर्सी पर गंभीर (Head Coach Gautam Gambhir) हैं, उनकी वापसी मुश्किल है।

कोच गौतम गंभीर की रणनीति

गंभीर (Head Coach Gautam Gambhir) का साफ मानना है कि टीम (Team India) में वही खिलाड़ी टिकेंगे जो फिटनेस, फॉर्म और डेडिकेशन में 100% देंगे। क्योंकि वह किसी भी खिलाड़ी की पुरानी उपलब्धियों के बजाय मौजूदा प्रदर्शन और टीम बैलेंस को प्राथमिकता देते हैं। लिहाज़ा, यही कारण है कि शॉ, गायकवाड़ और सरफराज जैसे खिलाड़ी, चाहे कितना भी रन क्यों न बना लें, उनकी वापसी की संभावना बेहद कम नज़र आ रही है।

Also Read –IPL 2026 से पहले Rajasthan Royals की फ्रेंचाइजी ने नए कप्तान का किया ऐलान, David Miller को सौंपी जिम्मेदारी

FAQs

क्या पृथ्वी शॉ निकट भविष्य में टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे?
नहीं, फिलहाल उनके फॉर्म और फिटनेस पर सवाल हैं और कोच गंभीर उन्हें अपनी योजना में नहीं मानते।
सरफराज खान को क्यों लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है?
हालांकि उन्होंने शतक लगाए हैं, लेकिन चयनकर्ताओं का कहना है कि वह निरंतरता से रन नहीं बना पा रहे। इसके अलावा गंभीर की रणनीति भी उनके खिलाफ है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!