As soon as Ashwin retired, the names of his 4 replacements came, coach Gambhir is full of approval on this 34 year old player!

अश्विन (Ashwin): भारतीय टीम के महान स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। क्योंकि, अश्विन (Ashwin) के संन्यास की किसी को भी उम्मीद नहीं थी।

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच की समाप्ती के बाद अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। जबकि अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 मैचों में अश्विन की जगह किसी टीम में शामिल किया जा सकता है। इस पर चर्चा तेज हो गई है और कुछ सूत्रों की माने तो हेड कोच गौतम गंभीर ३४ वर्षीय खिलाड़ी को टीम इंडिया के खेमे में शामिल करना चाहते हैं।

Ashwin ने लिया गाबा टेस्ट मैच के बाद संन्यास

अश्विन के संन्यास लेते ही आए उनके 4 रिप्लेसमेंट के नाम, कोच गंभीर इस 34 वर्षीय खिलाड़ी पर भर रहे अपनी हामी! 1

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला गया। गाबा टेस्ट मैच में बारिश के चलते मुकाबला ड्रा रहा। गाबा टेस्ट का 5वां दिन 18 दिसंबर को खेला गया और मुकाबला ड्रा होने से पहले अश्विन (Ashwin) ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बातचीत करते दिखे। जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर संन्यास का ऐलान किया और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। अश्विन अब आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।

गंभीर इस खिलाड़ी को करना चाहते हैं शामिल

बता दें कि, अश्विन के संन्यास के बाद अब टीम इंडिया के स्क्वाड में एक खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी 2 टेस्ट मैच के लिए भेजा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि, 34 वर्षीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को मौका दिया जाए। क्योंकि, टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमजोर नजर आई है। जिसके चलते अब बोर्ड शमी को ही टीम के साथ जोड़ सकती है।

ये 3 खिलाड़ी भी हैं लिस्ट में

जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, मोहम्मद शमी के अलावा टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होने के लिए 3 और खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा हो रही है। जिसमें अक्षर पटेल, तनुष कोटियान और शार्दुल ठाकुर के नाम पर चर्चा चल रही है। हालांकि, अभी तक अश्विन की जगह किसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा जाएगा इस पर फैसला आना बाकी है। बता दें कि, दोनों टीमों के बीच सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है और अभी 2 और मैच खेले जाने बाकि हैं।

Also Read: श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI खेलने को तैयार हैं ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया! ईशान किशन की वापसी, तो शुभमन गिल कप्तान