पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कप्तानी के पद से त्याग पत्र दे दिया है और 2 अक्टूबर की देर शाम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है। बाबर आजम का कप्तानी करियर बेहद ही औसत दर्जे का रहा है और इन्हें लगभग हर एक बड़े इवेंट में बुरी तरह से बाहर निकलना पड़ा है।
बाबर आजम (Babar Azam) ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपने संन्यास की जानकारी दी थी और इस पोस्ट के दौरान इन्होंने लिखा था कि, ये अब बतौर बल्लेबाज टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाने की कोशिश करेंगे। बाबर के इस फैसले के बाद सभी खेल प्रेमी मायूस हो गए हैं।
बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं Babar Azam
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक बाबर आजम (Babar Azam) ने पोस्ट के माध्यम से सभी को बताया कि, वो अब एक बल्लेबाज के तौर पर टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाना चाहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, बाबर आजम जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान संभाले हुए थे, तब इनका बतौर बल्लेबाज प्रदर्शन भी बेहद ही औसत दर्जे का रहा है।
बाबर आजम (Babar Azam) के द्वारा कप्तानी से संन्यास लेने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चाहने वलों के लिए बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल बात यह है कि, एक और खिलाड़ी ने अब संन्यास का ऐलान कर दिया है।
इस गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन लेग स्पिनर्स में से एक उस्मान कादिर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को विराम लगा दिया है। इन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी साझा की है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, उस्मान कादिर दिग्गज पाकिस्तानी गेंदबाज अब्दुल कादिर के बेटे हैं। PCB की चयनसमिति के द्वारा लगातार नजरअंदाज होने के बाद इन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया है।
— Usman Qadir (@Qadircricketer) October 3, 2024
इस प्रकार का है करियर
अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही प्रभावशाली रहा है। इन्होंने पाकिस्तान के लिए सिर्फ 1 ओडीआई खेला है और इस दौरान इन्हें 1 विकेट मिला है। वहीं 25 टी20 मैचों में इन्होंने भाग लिया है और इस दौरान इन्होंने 7.95 की इकॉनमी रेट से 31 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – W,W,W,W,W…,’ ईरानी कप में बुमराह के रिप्लेसमेंट ने मचाया तहलका, 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में जगह की पक्की