BCCI: श्रीलंका और इंडिया (SL vs IND) के बीच अभी हाल ही में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। जिसमें भारत को 2 मैचों में करारी हार मिली है और एक मुकबला टाई रहा। जिसके चलते श्रीलंका ने यह सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका के खिलाफ मिली वनडे सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में उत्तल पुथल मच गई है।
क्योंकि, टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 27 साल बाद सीरीज में हार मिली है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को 1997 में हार मिली थी। जिसके बाद अब भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड (BCCI) बड़ा फैसला बहुत जल्द ले सकती है और चयनकर्ता की छुट्टी कर इस दिग्गज को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है।
BCCI चयनकर्ता को जल्द हटा सकती है
बता दें कि, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सलिल अंकोला और अजीत अगरकर अभी पश्चिम क्षेत्र का कार्यभार संभाल रहे हैं। लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) सलिल अंकोला को पद खाली करने के लिए बोल सकती है।
क्योंकि, पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के बाद त्याग पत्र के बाद से उत्तर क्षेत्र चयनकर्ता पद के लिए किसी को नहीं चुना गया है। हालांकि, अब सलिल अंकोला को पश्चिम क्षेत्र चयनकर्ता पद से हटाया जा सकता है। सलिल अंकोला टीम इंडिया के लिए खेल चुकें हैं और उन्होंने फिल्म में भी काम किया है।
इस खिलाड़ी का नाम है सबसे आगे
मिली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी के हिसाब से सलिल अंकोला की जगह पूर्व खिलाड़ी मिथुन मन्हास को बीसीसीआई चयनकर्ता चुन सकती है। क्योंकि, एक रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि, “‘चयनकर्ता बनने की दौड़ में कुछ मजबूत उम्मीदवार हैं। जिसमें मिथुन मन्हास का नाम सबसे आगे चल रहा है।”
बता दें कि, मिथुन मन्हास को बहुत जल्द ही बीसीसीआई (BCCI) चयनकर्ता पद सौंप सकती है और उन्हें अजीत अगरकर की सिलेक्शन कमेटी में बहुत जल्द शामिल किया जा सकता है।
मिथुन मन्हास का क्रिकेट करियर
बता दें कि, मिथुन मन्हास को कभी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन मन्हास के पास घरेलु क्रिकेट में खेलने का अनुभव खूब है। मिथुन मन्हास ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 157 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले। जबकि उन्होंने 130 लिस्ट ए मैच खेले। जबकि अपने करियर में मन्हास ने कुल 90 टी20 मैच भी खेलें हैं।
VIDEO: Team India के गेंदबाजी कोच का अचानक हुआ ऐलान, 1000+ विकेट लेना वाला ये दिग्गज बनेगा बॉलिंग कोच|