As soon as BGT ended, India's squad for Champions Trophy 2025 was revealed! Only 7 players from Australia Test series

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट रोमांचक टेस्ट सीरीज अब खत्म हो चुकी है। टीम इंडिया को 5 मैचों की इस सीरीज में 1–3 से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में हार के बाद अब टीम इंडिया को अगले महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलनी है, जिसके लिए टीम का ऐलान जल्द हो सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी जाने वाली टीम में बॉर्डर गावस्कर खेलने वाले सिर्फ 7 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जाएगी और बाकी खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इसका आखिरी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम कैसी हो सकती है।

Champions Trophy 2025 में रोहित हो सकते हैं कप्तान 

BGT खत्म होते ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड आया सामने! ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के सिर्फ 7 खिलाड़ी  1

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के कप्तान रोहित शर्मा हो सकते है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुछ महीनों पहले ही टी20 वर्ल्ड कप जीता था और व्हाइट बॉल में उनकी कप्तानी और फॉर्म को लेकर कोई सवाल नहीं है जिसकी वजह से उनको टीम की कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि कुछ खबरें आ रही थी कि हार्दिक को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की कप्तानी दी जा सकती है लेकिन अब ऐसा होता नजर नहीं आ रह है।

सिराज मिस कर सकते हैं Champions Trophy

वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार मोहम्मद सिराज चैंपियंस ट्रॉफी अपनी फॉर्म और फिटनेस के कारण मिस कर सकते है। कोच गौतम गंभीर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि सिराज पूरी तरह से फिट नहीं है लें हैक बावजूद उनको खिलाया जा रहा था और अब उन्हें पूरी तरह से फिट होने के लिए समय लग सकता है जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका नहीं मिल सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की सम्भावित टीम– 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रियान पराग, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती है, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

Also Readबॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज इन 4 भारतीय खिलाड़ियों की थी अंतिम, अब शायद कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की सफेद जर्सी