Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है और अब इंडियन क्रिकेट टीम को इंग्लैंड टीम के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होने जा रही है और इस सीरीज में एक बार फिर टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभालते दिखाई दे सकते हैं। जबकि कई स्टार खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।
इंग्लैंड से होगी भारत की टक्कर
मालूम हो कि इसी महीने इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आने वाली है और वह भारत के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज के साथ ही साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलते दिखाई देगी। इस दौरान टी20 सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से सूर्यकुमार यादव संभालते दिखाई दे सकते हैं। वहीं अभिषेक शर्मा को उनके खराब प्रदर्शन की वजह से ड्रॉप किया जा सकता है। साथ ही साथ रिंकू सिंह और आवेश खान भी टीम से बाहर हो सकते हैं।
स्टार खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज की वजह से बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के साथ हुई टी20 सीरीज के लिए कई स्टार खिलाड़ियों को इंडियन टी20 टीम में मौका नहीं दिया था। लेकिन इन खिलाड़ियों की इंग्लैंड टी20 सीरीज में वापसी हो सकती है। इंग्लैंड के साथ होने जा रही सीरीज में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और मुकेश कुमार जैसे कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं कर दिया जाता। कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और यश दयाल।
नोट: अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ी खेलते देख सकते हैं। जबकि कई खिलाड़ी ड्राप हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के साथ 3 ODI के लिए ये 16 भारतीय खिलाड़ी होंगे शामिल, काव्या-प्रीति और नीता के 2-2 खिलाड़ी शामिल