Gautam Gambhir : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड दौरे पर है. टीम में कई धाकड़ खिलाड़ी इस मुक़ाबले में खेल रही है. इस टीम में कई से खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो लम्बे समय से टीम इंडिया में वापसी करना छह रहा था. लेकिन इन सभी के बीच जब से कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं कुछ खिलाड़ियों के लिए ये काल बन गया है.
दरअसल तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही करियर ख़त्म हो गया. ये तीनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह पाने के लिए तरस रहा है. आइये जानते हैं की आखिर कौन है वो खिलाड़ी जो कोच गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में जगह पाने के लिए तरस रहा है.
ये हैं वो तीन खिलाड़ी
ऋतुराज गायकवाड़
इस सूचि में सबसे पहला नाम आता है चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का. ऋतुराज गायकवाड आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हैं लेकिन उनकी किस्मत इतनी खराब चल रही है कि वो टीम इंडिया में मौका पाने के लिए तरस रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर भी इनको शामिल नहीं किया गया लेकिन इंडिया ए में उनका नाम था. वहीं अगर ऋतुराज गायकवाड़ के एक दिवसीय क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने साल 2023 में अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेला था. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए कुल 6 एकदिवसीय से मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 19.6 की औसत से 115 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम एक अर्धशतकीय पारी शामिल है.
अभिमन्यु ईश्वरन
इस सूची में अगला नाम आता है बंगाल के लिए क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन का. अभिमन्यु ने साल 2013 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. वहीं वह अब तक टीम इंडिया में जगह पाने के लिए तरस रहे हैं. हालांकि उन्हें टीम स्क्वाड में तो जगह मिल जाती है लेकिन प्लेइंग 11 में वो जगह नहीं बना पाते हैं. हाल ही में इंग्लैंड दौरे में भी उनका स्क्वाड में नाम जरूर है लेकिन अब तक हुए तीन मुकाबले में उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है.
अगर हम उनके फर्स्ट क्लास आंकड़ों को देख तो उन्होंने कुल 103 मुकाबले खेले हैं जिसमें 177 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं. उनके नाम 27 शतक और 31 अर्धशतक मौजूद है.
ये भी पढ़ें: अगले 3 साल तक के लिए ODI में 21 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, इन्हीं में से किन्ही 15 को 2027 वर्ल्ड कप में मिलेगा मौका
ईशान किशन
इस सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का. झारखंड के लिए क्रिकेट खेलने वाले ईशान किशन साल 2023 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में जगह पाने के लिए तरस रहे हैं. उन्हें अब तक टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है. ईशान ने आखिरी बार एकदिवसीय क्रिकेट साल 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेला था. इसके बाद वह अब तक टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.
आपको बता दे की ईशान किशन ने अब तक कुल 27 एक दिवस के मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 24 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 42.40 की औसत से 933 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 102.119 का रहा है. उनके नाम एक शतक की और साथ अर्धशतकीय परी शामिल है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के बाद होने वाली श्रीलंका सीरीज के लिए भारत के 2 कप्तान घोषित, इन दोनों के पास कमान