Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) की कोचिंग इस समय गौतम गंभीर और उनकी मैनेजमेंट संभाल रही है और जब से ये भारतीय टीम के कोच बने हैं तब से भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसके साथ ही ये अब भारतीय टीम में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को ही टीम इंडिया में मौका देते हुए दिखाई देते हैं।

टीम इंडिया के कोच बनने के पहले ये आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर थे और इनकी मेंटरशिप में कोलकाता की टीम ने खिताब को अपने नाम किया है। अब ये भारतीय टीम में भी कोलकाता नाइट राइडर्स के 3 खिलाड़ियों को लगातार मौके देते हुए दिखाई देते हैं।

Team India में मिल रहा है KKR के इन खिलाड़ियों को मौका

Varun Chakravarthy
Varun Chakravarthy

वरुण चक्रवर्ती

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन मिस्ट्री स्पिनर्स में से एक वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम के लिए अपना पदार्पण साल 2021 में किया था। लेकिन इसके बाद इन्हें जल्द ही भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया और अब जब गौतम गंभीर भारतीय टीम के कोच नियुक्त हुए हैं तो दोबारा इन्हें भारतीय टीम में मौके दिए जाने लगे हैं। कहा जा रहा है कि, अब जब तक गौतम गंभीर इस पद के ऊपर रहेंगे तब तक वरुण चक्रवर्ती टी20 टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे।

हर्षित राणा

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को गौतम गंभीर बहुत ही ज्यादा रेट करते हैं और इसी वजह से अब इन्हें हर एक जगह पर लगातार मौके दिए जा रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट के बाद हर्षित ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना टी20 डेब्यू कर लिया और अब इन्हें ओडीआई टीम का भी हिस्सा बना दिया गया है। कहा जा रहा है कि, हर्षित राणा अब जल्द से जल्द ओडीआई क्रिकेट में भी भारतीय जर्सी में नजर आएंगे।

रमनदीप सिंह

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह भी कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देते हैं और इसी वजह से इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन्हें डेब्यू का मौका दिया गया था। रमनदीप सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि, गौतम गंभीर इन्हें खूब पसंद करते हैं और इसी वजह से अन्य खिलाड़ियों की तुलना में इन्हें अधिक मौका देने की कोशिश करते हैं।

इसे भी पढ़ें – 15 छक्के-7 चौके..,’ T20I में पाकिस्तानी खिलाड़ी का कोहराम, 99 रैंकिंग वाली टीम को किया बेहाल, 309 की स्ट्राइक रेट से ठोका शतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...