Team India – दरअसल, टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे (ODI) मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को धीमी ओवर गति (Slow Over Rate) बनाए रखने के कारण जुर्माने का सामना करना पड़ा। भारत (Team India) ने इस मैच में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की शानदार 125 रनों की पारी के बावजूद 43 रनों से हार का सामना किया और सीरीज 1-2 से गंवा दी। मैच के बाद आईसीसी (ICC) ने कड़ा कदम उठाते हुए पूरी टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया।
धीमी ओवर गति पर 10 % जुर्माना लगा इंडिया पर
आपको बता दे दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे नहीं कर पाई। असल में समय की सभी रियायतें देने के बावजूद भारतीय टीम (Team India) को लक्ष्य से दो ओवर पीछे पाया गया। इसके चलते आईसीसी (ICC) इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी की सदस्य जी.एस. लक्ष्मी ने यह दंड सुनाया।
Also Read – हांगकांग सिक्सेस 2025 की डेट का ऐलान, जानिए कब और कहां LIVE देख पाएंगे पूरा मैच
आपको बता दे नियमों के मुताबिक, आईसीसी (ICC) कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार अगर कोई टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाती है तो प्रत्येक ओवर के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस का 5 प्रतिशत काटा जाता है। लिहाज़ा, भारत दो ओवर पीछे था, इसलिए पूरी टीम पर 10 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने माना अपराध
टीम इंडिया (Team India) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इस गलती को स्वीकार करते हुए दोषी मान लिया। और तो और उन्होंने रेफरी द्वारा प्रस्तावित सजा को भी तुरंत स्वीकार कर लिया, जिसके चलते किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। इसके अलावा ऑन-फील्ड अंपायर लॉरेन एजनबैग और जाननी नारायणन, थर्ड अंपायर गायत्री वेंगुपालन और चौथे अंपायर वृंदा राठी ने इस आरोप की पुष्टि की थी।
जय शाह के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बड़ी कार्रवाई
साथ ही गौरतलब ये भी है कि हाल ही में जबसे जय शाह (Jai Shah) ने आईसीसी (ICC) अध्यक्ष का पद संभाला है, तबसे साफ संदेश दिया जा रहा है कि नियमों के उल्लंघन पर अब किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। ऐसे में शायद यही वजह है कि धीमी ओवर गति जैसी “छोटी सी गलती” पर भी भारतीय टीम (Team India) को बड़ी सजा भुगतनी पड़ी। साथ ही यह कदम बाकी टीमों के लिए भी चेतावनी है कि नियमों का पालन सख्ती से करना होगा।
महिला विश्व कप से पहले बड़ा झटका
असल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज दोनों टीमों के लिए आईसीसी (ICC) महिला विश्व कप 2025 से पहले का आखिरी मुकाबला था। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को यह हार और जुर्माना दोनों ही बड़े झटके के रूप में मिले हैं। भारत (Team India) अब टूर्नामेंट का आगाज 30 सितंबर को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ करेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया 1 अक्टूबर को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
टीम इंडिया को सबक
इस घटना से टीम इंडिया (Team India) को बड़ा सबक मिला है कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर हर छोटी गलती का भी बड़ा असर पड़ सकता है। साथ ही स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की तूफानी पारी के बावजूद मैच फीस का नुकसान और सीरीज हार टीम के लिए आत्ममंथन का विषय है।
Also Read – W,W,W,W,W,W…. Ranji Trophy में मात्र 22 रनों पर सिमटी ये टीम, अपने साथ कटाई पूरे देश की नाक