भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है. अब वे राहुल द्रविड़ का स्थान लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और श्रीलंका दौरे से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे.
गंभीर इस दौरे पर अपने कुछ पसंदीदा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं और इसमें एक फ्लॉप खिलाड़ी शामिल है, जिसे श्रीलंका के खिलाफ टी-20 टीम में मौका दिया जा सकता है.
श्रीलंका दौरे से अपना कार्यभार संभालेंगे Gautam Gambhir
दरअसल, गंभीर को टीम इंडिया के नए हेड कोच के रूप में BCCI के सचिव जय शाह ने ऐलान किया और अब वे अपनी जिम्मेदारी सँभालने के लिए तैयार हैं. गंभीर का श्रीलंका का दौरा बतौर हेड कोच उनका पहला असाइनमेंट होगा।
इससे पहले गौतम ने कोलकाता के मेंटोर के रूप में अपनी टीम को चैंपियन बनाया था और इसके बाद से भारत के अगले कोच के रूप में उनका नाम रेस में सबसे आगे शामिल हो गया था और अब वे टीम के मुख्य कोच बन चुके हैं.
इस फ्लॉप खिलाड़ी को टीम में मिल सकता है मौका
बता दें कि गौतम के कोच बनने के बाद युवा बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) को श्रीलंका दौरे पर टीम में शामिल किया जा सकता है और उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी मौका दिया जा सकता है. राणा पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.
राणा ने पिछले कुछ समय से अधिक क्रिकेट भी नहीं खेली है क्योंकि वे आईपीएल 2024 के दौरान चोटिल चल रहे थे और इसी वजह से वे इस सीजन मात्र दो मैचों में ही हिस्सा ले पाए थे लेकिन उसमें भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे.
नीतीश राणा का प्रदर्शन
राणा के अगर आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने किसी भी सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने साल 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू किया था लेकिन अब तक उन्होंने करियर में सिर्फ एक ही बार 400 से अधिक रन बनाए हैं.
ऐसे में उनके इस ख़राब रिकॉर्ड को देखते हुए टीम में मौका दिया जा सकता है. वे अब तक भारत के लिए दो टी-20 मैच खेल चुके हैं और श्रीलंका के खिलाफ ही इस खिलाड़ी ने अपना डेब्यू किया था.
यह भी पढ़ें: कोहली-बुमराह को किया बाहर, तो राहुल-अय्यर की हुई वापसी, श्रीलंका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित